17 साल की फुटबॉलर के साथ दुर्व्यवहार: यूरोप दौरे पर भारतीय खिलाड़ी के साथ टीम के विदेश कोच ने की गलत हरकत, जांच के आदेश
- Hindi News
- Sports
- Team’s Foreign Coach Misbehaved With Indian Player On Europe Tour, Ordered Probe
नॉर्वे6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यूरोप के दौरे पर गई भारतीय टीम की एक खिलाड़ी ने टीम के साथ गए एक कोच पर बुरे बर्ताव का आरोप लगाया था। जिसके बाद भारतीय फुटबॉल संघ ने तुरंत प्रभाव से कोच को देश वापस आने के निर्देश दिए हैं।
फुटबॉल संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम यूरोप के दौरे पर है। कोच के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गय है और उन्हें वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी जानकारी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी दे दी गई है। संघ की ओर से जांच कमिटी का भी गठन किया गया है। कोच को भारत वापस आने के बाद जांच कमिटी के पास उपस्थित होने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पिछले महीने साइक्लिस्ट ने भी लगाए थे कोच पर आरोप
पिछले महीने स्लोवेनिया में कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी के लिए भारतीय महिला टीम की एक साइक्लिस्ट ने भी चीफ कोच आरके शर्मा पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए कैंप से वापस बुला लिया गया। वहीं वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली महिला जिम्नास्ट ने भी एक कोच पर मेडिकल के दौरान बिना इजाजत के वीडियो बनाने के आरोप लगाए थे।
तीन साल में यौन शोषण की 17 शिकायतें मिलीं
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दिसंबर, 2021 को लोकसभा में बताया कि साल 2018 से अब कि साई को यौन शोषण की 17 शिकायतें मिलीं। इनमें सबसे अधिक सात शिकायतें साल 2018 में और छह 2019 में आईं। इंडियन एक्सप्रेस ने पिछले साल आरटीआई से जानकारी मांगी थी, जिसके मुताबिक, साई के अंतर्गत आने वाले देश के 24 अलग-अलग संस्थानों में पिछले 10 साल में महिलाओं के साथ यौन शोषण के 45 मामले सामने आए। इनमें से सबसे ज्यादा 29 मामले कोच और खिलाड़ियों के बीच के हैं। इस पर साई के पूर्व डायरेक्टर जनरल ने कहा था कि यौन शोषण के आंकड़ों की संख्या इससे कहीं बहुत अधिक हो सकती है, क्योंकि कई मामलों में महिला खिलाड़ी शिकायत दर्ज नहीं करा पाती हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.