- Hindi News
- Sports
- Praggnanandhaa | Indian Grandmaster R Praggnanandhaa Vs Magnus Carlsen In Airthings Masters Chess
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के 16 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ने ऑनलाइन खेले गए रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स में कमाल का उलटफेर किया है। उन्होंने वर्ल्ड के नंबर वन चेस खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को 39 चाल में ही हरा दिया। सोमवार सुबह खेले गए गेम में प्रागननंदा ने काले मोहरों से खेलना शुरू किया और कार्लसन को 39 चाल में ही हरा दिया।
12वें नंबर पर पहुंचा भारतीय सितारा
प्रागननंदा सिर्फ 12 साल की उम्र में ही ग्रैंडमास्टर बन गए थे।
इस जीत के बाद प्रागननंदा 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं और भारतीय ग्रैंडमास्टर के 8 पॉइंट हो गए हैं। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा उन्होंने दो बाजियां ड्रॉ खेली, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। प्रागननंदा ने अनीश गिरि और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ कराई थी, जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिजस्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
प्रागननंदा 2016 में यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर भी बन चुके हैं।
कुछ महीने पहले नॉर्वे के कार्लसन से वर्ल्ड चैम्पियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 पॉइंट के साथ टॉप पर टूर्नामेंट में हर एक जीत पर खिलाड़ी को 3 पॉइंट और ड्रॉ पर 1 अंक मिलता है। फर्स्ट स्टेप में अभी 7 दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।
12 साल की उम्र में तोड़ा था विश्वनाथन आनंद का रिकॉर्ड
2018 में प्रागननंदा ने विश्वनान आनंद का रिकॉर्ड तोड़कर सिर्फ 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन गए थे।
प्रागननंदा 2018 में जब 12 साल के थे तभी उन्होंने भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उन्होंने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था। विश्वनाथन आनंद ने 18 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था। इससे पहले प्रागननंदा ने साल 2016 में यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर बनने का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.