14 फोटोज में भारत-श्रीलंका तीसरा वन-डे: सूर्यकुमार को आउट देने पर बवाल; अंपायर के फैसले से पहले ही श्रीलंकाई खिलाड़ी मनाने लगे जश्न, बाद में धर्मसेना ने फैसला बदला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Photos Of India Vs Sri Lanka 3rd ODI; India Tour Of Sri Lanka 3rd One Day Photos; Photo Gallery | Suryakumar Yadav
कोलंबो6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका ने शुक्रवार को भारत को तीसरे वन-डे में 3 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के विकेट पर बवाल मचा। भारत की पारी के 23वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार स्ट्राइक पर थे। बॉलिंग स्पिनर प्रवीण जयविकरामा कर रहे थे। उनकी ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी बॉल पर सूर्यकुमार ने स्वीप मारने की कोशिश की।
बॉल जाकर सूर्यकुमार के पैड पर लगी। श्रीलंकाई खिलाड़ियों के अपील पर फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें आउट करार दिया। सूर्यकुमार ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डिसीजन रिव्यू सिस्टम ( DRS) का इस्तेमाल किया।
DRS के बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि इम्पैक्ट आउटसाइड द लाइन था। हालांकि बॉल विकेट को हिट कर रही थी। गेंद का जब इंपैक्ट ही स्टंप्स से बाहर है, तो फिर वह कहीं भी जाए उसका मतलब नहीं रहता है। विकेट हिटिंग देखकर ही श्रीलंकाई खिलाड़ी खुश हो गए। उन्हें लगा विकेट मिल गई है।
सूर्यकुमार भी पवेलियन वापस लौटने लगे। तभी अंपायर धर्मसेना ने सूर्यकुमार को वापस बुलाया और अपना निर्णय बदलकर उन्हें नॉटआउट दिया। इससे पहले DRS में बॉल ट्रैकिंग को देखने में काफी वक्त लगा। स्निको के बाद करीब 5 मिनट बाद जाकर DRS का मामला आगे बढ़ा। सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई टीम को खूब ट्रोल किया गया।
अंपायर कुमार धर्मसेना ने सूर्यकुमार को पहले LBW करार दिया था। इसके बाद सूर्यकुमार ने DRS का इस्तेमाल किया।
तीसरे-वनडे में भारत के 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इसमें संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन साकरिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर शामिल हैं।
भारत के पाचों डेब्यूटांट- (बाएं से) कृष्णप्पा गौतम, नीतीश राणा, राहुल चाहर, संजू सैमसन, चेतन साकरिया ने एकसाथ पोज भी दिया।
पृथ्वी शॉ वन-डे में पहली फिफ्टी से चूक गए। उन्हें 49 रन के निजी स्कोर पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने LBW किया।
सैमसन ने अपने डेब्यू वन-डे में 46 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें जयविकरामा ने अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया। सैमसन का एक शॉट कव्वे से टकराया, फिर भी बॉल बाउंड्री पार कर गई।
बारिश ने करीब डेढ़ घंटे का खेल बर्बाद किया। इस वजह से अंपायर ने दोनों पारी से 3-3 ओवर घटा दिए। इसके बाद 47 ओवर का मुकाबला हुआ।
श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट लिए। प्रवीण जयविकरामा ने 3 विकेट लिए।
नीतीश राणा को आउट करने के बाद जश्न मनाती श्रीलंकाई टीम। राणा 7 रन बनाकर आउट हुए।
कृष्णप्पा गौतम ने श्रीलंका को पहला झटका दिया। गौतम ने मिनोद भानुका को चेतन साकरिया के हाथों कैच कराया। वे 7 रन बनाकर आउट हुए। यह गौतम का पहला इंटरनेशनल विकेट रहा।
चेतन साकरिया ने 7 बॉल में 2 विकेट झटके। उन्होंने भानुका राजपक्षा और धनंजय डिसिल्वा का विकेट लिया।
इस साल IPL में पहली बार खेलने वाले साकरिया (राजस्थान रॉयल्स) ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने लीग के दौरान विकेट लेने पर कुछ इस प्रकार सेलिब्रेट किया था। यह सेलिब्रेशन पोज उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेने पर भी अपनाया।
भानुका राजपक्षा ने 65 रन और अविष्का ने 76 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रन की पार्टनरशिप हुई।
स्पिनर राहुल चाहर ने आखिरी लम्हों में 3 विकेट लेकर मैच में रोमांच ला दिया। उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका, अविष्का फर्नांडो और करुणारत्ने को आउट किया।
वनडे ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.