लखनऊएक घंटा पहले
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। सोमवार को टीम इंडिया लखनऊ पहुंची। इसके बाद स्टेडियम में खिलाड़ियों ने 2 घंटे तक जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन ने बेहतरीन शॉट्स लगाए।
लोकल बॉय कुलदीप ने फिरकी से बल्लेबाजों को छकाया। प्रैक्टिस के दौरान कोच वीवीएस लक्ष्मण ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीकी टीम को पटखनी देने की टिप्स दी। उन्हें बताया कि दक्षिण अफ्रीका की टीम से कैसे पटखनी दी जाए। प्रैक्टिस के दौरान कप्तान शिखर धवन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी जमकर पसीना बहाया।
- तस्वीरों में देखिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस
टीम इंडिया के कोच दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को मैच को लेकर टिप्स दिए।
इकाना में भारतीय खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को खूब छकाया।
ईशान किशन और कुलदीप यादव समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इकाना में वार्मअप किया।
कुलदीप यादव ने मैदान में करीब 2 घंटे तक जमकर पसीना बहाया। उन्होंने पहले वार्मअप किया। इसके बाद उन्होंने नेट पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस की।
इकाना कुलदीप यादव का होम ग्राउंड है। कुलदीप कानपुर के रहने वाले हैं। ऐसे कुलदीप यादव लोकल बॉय भी हैं।
टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। शिखर ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। शिखर ने बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ रनिंग की। इस दौरान दोनों खिलाड़ी हंसी मजाक करते नजर आए।
कप्तान शिखर धवन ने बाकी खिलाड़ियों के साथ मैच को लेकर चर्चा की। आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन भी प्रैक्टिस करते नजर आए।
कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कुलदीप यादव को नेट पर प्रैक्टिस कराई। लक्ष्मण ने गेंदबाजी को लेकर कुलदीप को टिप्स भी दिए।
ईशान किशन और कुलदीप यादव स्टेडियम में रनिंग की।
ईशान और ऋतुराज ने बैटिंग प्रैक्टिस भी की। इसके अलावा आवेश खान और शार्दूल ठाकुर ने गेंदबाजी की।
फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब हैं। मैच के पहले फैंस टिकट विंडो से टिकट खरीदते नजर आए।
मैच को लेकर बैनर बनाते हुए लोग दिखाई दिए। इकाना में 40 हजार से अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया
इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये खिलाड़ी अब सीधे टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे।
- अब पढ़िए इकाना स्टेडियम के बारे में
स्टेडियम में 40 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं
इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी 6 नवंबर 2018 को की गई थी। तब यहां टी-20 मैच खेला गया था। इसके साथ इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बना था।
स्टेडियम में एक साथ 40 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम में 9 पिच हैं। करीब 70 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्टेडियम में एक हजार कार और 5 हजार टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है। करीब 530 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस स्टेडियम में 4 VIP लाउंज बनाए गए हैं।
1952 में लखनऊ में हुआ पहला मैच
लखनऊ में पहला मैच साल 1952 में हुआ था। उस समय भारत और पाकिस्तान की टीम ने मैच खेला था। बंटवारे के बाद यहां दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट और दूसरा टेस्ट था। पहला मैच इसी साल दिल्ली में खेला गया था। लखनऊ में हनुमान सेतु के नीचे गोमती तट पर बांध के पास ग्राउंड था।
अक्टूबर 1952 में यहां भारत पाकिस्तान के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम मात्र 106 रन बना कर आउट हुई। फजल महमूद ने पांच विकेट लिए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 331 रन बनाए। नजर मोहम्मद ने शतक लगाया था। दूसरी पारी में भी भारत मात्र 182 रन बनाकर आउट हो गया और मैच एक पारी और 42 रन से हार गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.