दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 262 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को एक रन की बढ़त मिली और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं।
मैच में विराट कोहली के LBW विकेट पर विवाद हुआ, 2 बार अंपायर का फैसला गलत रहा। वहीं, पीटर हैंड्सकम्ब और श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच पकड़े और अपने 100वें टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हो गए। मैच में दूसरे दिन के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…
100वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए पुजारा
भारत के चेतेश्वर पुजारा का यह 100वां टेस्ट मैच है। ऐसा करने वाले वह भारत 13वें खिलाड़ी ही बने। लेकिन, मैच की पहली पारी उनके लिए खास नहीं रही। वे 7 बॉल खेल कर शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए। उन्हें नाथन लायन ने LBW आउट किया। अपने 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा भारत के दूसरे और दुनिया 8वें खिलाड़ी बने।
पुजारा से पहले भारत के दिलीप वेंगसरकर, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और मार्क टेलर, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श, इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक, न्यूजीलैंड ब्रेंडन मैक्कुलम और स्टीफन फ्लेमिंग भी अपने 100वें टेस्ट में शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के 8वें बैटर बने।
विराट का विवादित विकेट
विराट कोहली के आउट होने को लेकर कंट्रोवर्सी हुई। कोहली 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। डेब्यू टेस्ट खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन की बॉल कोहली के बैट-पैड पर लगी। अंपायर नितिन मेनन ने कोहली को LBW आउट करार दे दिया।
बैटर ने रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले से यह साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी या पैड पर। ऐसा लग रहा था जैसे बॉल ने एक ही समय पर बैट और पैड को छुआ। थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा और कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
विराट कोहली के विकेट के दौरान बॉल कुछ इस तरह एक ही समय पर बैट और पैड के संपर्क में थी।
आधिकारिक नियमों के अनुसार, अगर बॉल का संपर्क बैट और पैड से एक ही समय पर होता है तो बैटर को नॉटआउट करार दिया जाना चाहिए। पवेलियन लौटने के बाद कोहली भी इस फैसले पर नाराज दिखे। दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान भी कोहली अंपायर नितन मेनन से बहुत देर तक LBW डिसीजन पर बातचीत करते नजर आए।
DRS लेने के बाद विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ कुछ इस तरह मैदान में लगी स्क्रीन पर रिप्ले देखते नजर आए।
हैंड्सकम्ब, अय्यर के शानदार कैच
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन दोनों ही टीमों से कुछ बेहतरीन कैच देखने को मिले। भारतीय पारी में 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर पीटर हैंड्सकम्ब ने शॉर्ट लेग पर शानदार कैच पकड़ा। श्रेयस अय्यर ने नाथन लायन की शॉर्ट बॉल को लेग साइड में खेलना चाहा, लेकिन शॉर्ट लेग पर खड़े हैंड्सकम्ब ने डाइव मारी और 3-4 प्रयास में कैच पकड़ लिया। अय्यर 4 रन ही बना सके। इस पारी में पैट कमिंस और मैट रेन्शॉ ने भी अच्छे कैच पकड़े।
श्रेयस अय्यर का कैच लेने के दौरान पीटर हैंड्सकम्ब।
श्रेयस अय्यर का कैच लेने के बाद खुशी मनाते ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकम्ब।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में श्रेयस अय्यर ने लेग स्लिप में शानदार कैच पकड़ा। छठे ओवर की पांचवीं बॉल रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को फुलर लेंथ लेग स्टंप पर फेंकी। ख्वाजा स्वीप करने गए, जहां अय्यर ने शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए कैच पकड़ लिया। ख्वाजा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
श्रेयस अय्यर ने कुछ इस तरह लेग स्लिप में खड़े होकर कैच लिया। बॉल बहुत तेजी से उनके पास आई थी।
अंपायर के 3 विवादित फैसले
दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन अंपायरों के लिए थोड़ा खराब रहा। मैच में अंपायर के 3 विवादित फैसले देखने को मिले। 100वें टेस्ट में दूसरी ही बॉल पर पुजारा ने नाथन लायन को आगे बढ़कर खेलना चाहा। बॉल पुजारा के पैड पर लगी, लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट दे दिया। रिप्ले में दिखा कि पुजारा LBW आउट थे।
अंपायर का फैसला पलटने के उद्देश्य से रिव्यू लेते ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस।
20वें ओवर में एक बार फिर बॉल पुजारा के पैड पर लगी। अपील हुई और पुजारा फिर नॉटआउट रहे। कंगारू टीम ने रिव्यू लिया और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलकर आउट देना पड़ा। तीसरा विवाद कोहली के LBW आउट पर हुआ। नॉटआउट रहने के बाद भी कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
चेतेश्वर पुजारा के विकेट के दौरान मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था। लेकिन, रिप्ले में पुजारा आउट नजर आए।
रन दौड़ने में स्मिथ से भिड़े जडेजा
41वें ओवर की पहली ही बॉल पर विराट कोहली ने एक रन लिया। जडेजा नॉन-स्ट्राइकर एंड से दौड़ते हुए स्लिप में खड़े स्मिथ से जा भिड़े। दोनों ही एक-दूसरे को नहीं देख रहे थे और गलती से भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और आखिरी में हंसते हुए हाथ मिलाया। जडेजा ने पहली पारी में 26 रन बनाए।
आपस में भिड़ने के बाद जडेजा और स्मिथ कुछ इस तरह गले मिले।
जडेजा और स्मिथ आपस में भिड़ने के बाद इस तरह हंसते नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.