- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2023 LSG Vs RCB Match Virat Kohli, Gautam Gambhir Handed Hefty Fines Following Heated Altercation In History Repeated Once Again After 2013, Kohli Avenged Bengaluru In Lucknow On Monday
लखनऊ21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPLके 16 वें सीजन में लखनऊ के इकाना ग्राउंड पर विराट कोहली और लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर विराट कोहली ग्राउंड पर आपस में भिड़ गए। यह पहला मामला नहीं है, जब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच IPLके दौरान झड़प हुई हो। दस साल पहले यानी 2013 में हुए IPLके छठे सीजन के एक मैच के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच ग्राउंड पर नोंक झोंक हुई थी।
तब विराट कोहली आरसीबी के कप्तान थे। जबकि गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। कोहली की पहले रजत भाटिया के साथ फील्ड में कहा-सुनी हुई थी। मैच के बाद कोहली की पहले केकेआर के प्लेयर रजत भाटिया से कहा-सुनी थी। मैच के बाद गंभीर और कोहली के बीच विवाद बढ़ गया। इस मैच में KKRकी हार हुई थी।
अब सबसे पहले जानते हैं, कि लखनऊ में क्या हुआ?
मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे। इस दौरान अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस शुरू हो गई। आरसीबी के खिलाड़ी कोहली को लेकर चले गए। इससे पहले नवीन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी विराट से उनकी कहा सुनी हुई थी।
विराट फिर लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स के साथ बातचीत करने लगे। तभी गंभीर ने आकर मेयर्स को अपने साथ लेकर जाने लगे। उसी दौरान गंभीर कुछ-कुछ कहने लगे। जिसके बाद कोहली ने जवाब दिया। फिर मामला बढ़ गया और दोनों खिलाड़ी भिड गए। जिसके बाद अंपायर और सीनियर्स खिलाड़ी अमित मिश्रा और लखनऊ कोचिंग स्टाफ के सदस्य विजय दहिया ने बीच-बचाव किया।
अब जानते हैं कि आखिर ग्राउंड में मैच के दौरान क्या हुआ
विराट जब चौथे ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या का कैच लॉन्ग ऑफ पर पकड़ा तो उनका जोश देखने लायक था। विराट ने स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोका। उसके बाद फ्लाइंग किया गया। इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर इशारा किया। डगआउट में बैठे गौतम ये सब देख रहे थे। वहीं नवीन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी विराट ने उन्हें कुछ था। उस समय भी विराट-नवीन के बीच झड़प हुई थी।
कोहली ने क्रुणाल पंड्या का कैच पकड़ने के बाद लखनऊ में शांत रहने के बजाय हल्ला मचाने का इशारा किया।
अब जानते हैं बेंगलुरु में क्या हुआ था
दरअसल इस सीजन में 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था। उसके बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने स्टैंड की ओर इशारा करते हुए हूटिंग किया था। अब लखनऊ में उसका बदला विराट ने लिया।
बेंगलुरु में उसके घर में हराने के बाद लखनऊ के मेंटोर गंभीर ने गुस्सा जाहिर था और शांत रहने का इशारा किया।
बेंगलुरु ने लखनऊ को हराकर बदला पूरा किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपरजायंट्स से हिसाब बराबर कर लिया है। टीम ने लखनऊ को उसी के होमग्राउंड पर 18 रनों से हराया। मौजूदा सीजन की पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने बेंगलुरु को उसी के घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विकेट से हराया था।
लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.