नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
होंडा ने भारत में CB300F बाइक को लॉन्च कर दिया है। CB300F को दो वेरिएंट्स डिलक्स और डिलक्स प्रो में पेश किया गया है जिनकी कीमत 2.26 लाख रुपए से लेकर 2.29 लाख रुपए के बीच रखी गई है। इस बाइक को होंडा के बिग विंग चेन ऑफ डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। इसमें दिए USB-C टाइप से फोन चार्ज भी कर पाएंगे।
होंडा CB300 फीचर्स
2022 होंडा CB300F में LED हेडलैंप्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्युअल चैनल एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
USB-C टाइप फोन चार्जर मिलता है। जिसकी मदद से चलते-फिरते अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।
5 लेवल ब्राइटनेस अडस्टमेंट से लैस एडवांस डिजिटल मीटर मिलता है। जिसमें राइड से रिलेटेड सभी जानकारी मिलती है।
वाइड रेडियल रियर टायर मिलता है। 150mm के पीछे के चौड़े टायर से शानदार ग्रिप मिलती है, जिससे आप बारिश में स्ट्रीट या ओपन रोड पर कॉन्फिडेंस के साथ बाइक राइड कर सकते हैं।
बाइक का वजन 153 किलो
नई होंडा CB300F 2084 मिलीमीटर लंबी, 765 मिलीमीटर चौड़ी और 1075 मिलीमीटर ऊंची बाइक है जिसका व्हील बेस साइज 1390 मिलीमीटर है। इसमें 177 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरैंस दिया गया है और इसकी सीट हाइट 789 मिलीमीटर है।
गोल्डन अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट सस्पेंशन बेहतर कुशनिंग और बेहतर हैंडलिंग और राइडिंग कंफर्ट के लिए ज्यादा पावर देता है।
इस बाइक का वजन 153 किलो है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.1 लीटर है। इस बाइक में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जिनपर 110/70 सेक्शन के फ्रंट और 150/60 सेक्शन के रियर टायर चढ़े हैं। इस बाइक में फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं।
इसके अलावा CB300F में 276 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क, 220 मिलीमीटर रियर डिस्क और 150 मिलीमीटर चौड़े रियर टायर दिए गए हैं। होंडा ने इस नई बाइक में तीन कलर ऑप्शन मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं।
इसमें दी गई स्प्लिट सीट बाइक के दोनों राइडर के कंफर्ट के लिए अच्छी है।
होंडा CB300F: पावरट्रेन
2022 होंडा CB300F में 293cc, 4 वॉल्व, ऑइल कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है जो 24.1BHP की पावर और 25.6Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
नई होंडा CB300F का मुकाबला BMW G 310 R ( 2.70 लाख रुपए) और KTM 390 ड्यूक ( 2.96 लाख रुपए) जैसी स्ट्रीटफाइटर्स कैटेगरी की बाइक्स से होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.