नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होंडा कार्स इंडिया ने आज नई सिटी ई: HEV को 19.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा कि सिटी ई: HEV हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस उसकी पहली कार है। नई जनरेशन होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़ा सेल्फ-चार्जिंग टू-मोटर हाइब्रिड सिस्टम है, जो 126 PS की पीक पावर और 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं स्टैंडर्ड पेट्रोल से चलने वाली सिटी ZX CVT 18.4kpl का दावा करती है।
इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चलेगी
इस कार को पेट्रोल कार की तरह तो चलाया ही जा सकता है, साथ ही ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार की तरह भी चल सकती है और हाइब्रिड मोड में यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर साथ-साथ भी चल सकती है।
तीन ड्राइविंग मोड मिलेंगे
सिटी ई: HEV तीन ड्राइविंग मोड ईवी ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव के साथ आती है। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रूज कंट्रोल, RDM, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (LKAS) ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सेगमेंट-फर्स्ट एक्टिव सेफ्टी फीचर्स भी दे रही है। यह सब होंडा सेंसिंग सूट में बंडल किया गया है। इसके अलावा सिटी ई: HEV हाइब्रिड में 6 एयरबैग, ORVM-माउंटेड लेन-वॉच कैमरा, मल्टी-एंगल रियर-व्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।
2022 होंडा सिटी ई: HEV डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस
मौजूदा 5वीं जनरेशन के शहर से मेल खाने वाली स्टाइल के साथ, हाइब्रिड वैरिएंट में कुछ अलग कॉस्मेटिक एलीमेंट हैं जो इसे बाहर खड़े होने में मदद करते हैं। इनमें होंडा लोगो पर ब्लू आउटलाइन, एक टेलगेट-माउंटेड ई:HEV बैज, नई फॉग लाइट गार्निश, रियर बंपर पर एक अपडेटेड डिफ्यूजर डिजाइन और एक बूट लिड स्पॉइलर शामिल हैं।
8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
सिटी ई: HEV पर इंटीरियर केबिन लेआउट एक समान रहता है, इसके अलावा नई सिटी 37 कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा, हाइब्रिड सेडान में एंबियंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और होंडा कनेक्ट का अपडेटेड वर्जन अमेजन इको, गूगल असिस्टेंट और स्मार्टवॉच (iOS और एंड्रॉयड) इंटीग्रेशन मिलता है।
2022 होंडा सिटी ई: HEV का मुकाबला
सिटी हाइब्रिड कार का मुकाबला वोक्स वैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वर्ना और मारुति सुजुकी सियाज के टॉप-स्पेक वर्जन से होगा।
3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिलेगी
होंडा राजस्थान के टपुकारा में इस मॉडल का प्रोडेक्शन कर रही है। कंपनी अब लॉन्च के तुरंत बाद देश भर में अपने डीलर नेटवर्क से मॉडल की डिलीवरी शुरू कर देगी। कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसके साथ लिथियम आयन बैटरी पर कार खरीदने की तारीख से 8 साल या 1.6 लाख किमी तक की वारंटी दी जा रही है।
होंडा ग्लोबल लेवल पर 2030 तक 30 ईवी मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी का टारगेट ईवी स्पेस में अगले 10 सालों में लगभग 40 बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करना है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.