हॉनर का नया 5G स्मार्टफोन: 6.81-इंच के बड़े डिस्प्ले और 66 वॉट की चार्जिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत से पर्दा नहीं उठाया
- Hindi News
- Tech auto
- Honor X9 5G With Triple Rear Camera Setup, 120Hz Display Announced: Specifications
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हॉनर ने अपना नया X9 5G स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को खास ऐसे यूजर्स के लिए तैयार किया गया है जिनका बजट कम है। फोन में 6.81-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलेगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 4,800mAh बैटरी मिलेगी, जो 66W की सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चलिए फोन के दूसरे फीचर्स और कीमत को जानते हैं।
फिलहाल हॉनर ने इस स्मार्टफोन की कीमत का अनाउंसमेंट नहीं किया है। फोन की कीमत का खुलासा 29 मार्च को 8:30pm MYT (6pm IST) पर किया जाएगा। इसी दिन कंपनी अपनी नई X सीरीज के प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। हॉनर X9 5G को मिडनाइट ब्लैक, ओसियन ब्लैक, ओसियन ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
हॉनर X9 5G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 के साथ कंपनी के मैजिक UI 4.2 स्किन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.81-इंच फुल-HD+ (1,080×2,388 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया है। इसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 619 GPU और 8GB रैम दी है। फोन की रैम को 2GB तक बढ़ा पाएंगे।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर और एक मैक्रो सेंसर f/2.4 अपर्चर दिया है। कैमरा 8x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल सेसंर f/2.45 अपर्चर के साथ दिया है।
- फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ v5.1, NFC, USB Type-C और USB OTG के ऑप्शन दिए हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.