हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच आज: स्पेन से मुकाबला शाम 7:00 बजे से; जानें दोनों टीमों की स्ट्रेंथ और रिकॉर्ड्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Spain Hockey World Cup LIVE Score Update; Harmanpreet Singh Amit Rohidas | India Spain Playing 11
राउरकेला5 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
भुवनेश्वर में शुक्रवार से हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। यह टूर्नामेंट का 15वां संस्करण है। ओपनिंग मैच कलिंगा स्टेडियम में अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच दोपहर 01:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरी ओर राउरकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारतीय टीम शाम 7:00 बजे से स्पेन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
इस स्टोरी में हम भारत-स्पेन हेड टु हेड, वर्ल्ड कप रिकॉर्ड देखेंगे। साथ ही भास्कर एक्सपर्ट राजिंदर सिंह, पूर्व भारतीय कोच से दोनों टीमों के मजबूत और कमजोर पक्ष जानेंगे…
सबसे पहले चलते हैं राउरकेला, जहां ओडिशा सरकार ने इस आयोजन के लिए नया इंटरनेशनल स्टेडियम बनाया है। आइए जान लेते हैं इस स्टेडियम की खासियत…
बिरसा मुंडा स्टेडियम को बनाने में 15 महीने से भी कम का समय लगा। 20 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम के पास 6 प्रैक्टिस टर्फ हैं। इतना ही नहीं, स्टेडियम के अंदर टीमों के ठहरने, जिम, स्पोर्ट्स मेडिसिन जैसी सुविधाएं हैं।
राउरकेला स्टेडियम में टीमों की प्रैक्टिस के लिए 6 टर्फ हैं।
अब देखते हैं दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड
भारत का पलड़ा भारी
भारत-स्पेन के बीच 1948 से हॉकी मैच खेले जा रहे हैं। 1973 तक भारत ने स्पेन को 4 में से 3 मैच हराए और एक ड्रॉ खेला, लेकिन 1973 के बाद स्पेन ने जोरदार वापसी की। 1978 से अब तक खेले गए 26 मैचों में से 10 के परिणाम भारत के पक्ष में रहे हैं। जबकि 11 में स्पेन को जीत मिली है। इस दौरान दोनों टीमों ने 5 मैच ड्रॉ मैच भी खेले हैं।
ओवरऑल बात करें तो इंटरनेशनल मंच पर 30 बार दोनों का आमना-सामना हुआ है। भारत ने 13 और स्पेन ने 11 जीते। 6 मैच ड्रॉ रहे। टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया था। वहीं, नवंबर 2022 में खेला गया आखिरी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था।
वर्ल्ड कप में स्पेन हावी
हॉकी वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए। इनमें से 3 में स्पेन और 2 में भारत जीता है। एक मैच ड्रॉ रहा। दोनों के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबला 2014 में खेला गया था। जो 1-1 से ड्रॉ रहा था।
अब भास्कर एक्सपर्ट- राजिंदर सिंह चौहान, पूर्व भारतीय कोच व 1980 ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट टीम के नजरिए से देखते हैं दोनों टीमों के कमजोर और मजबूत पक्ष…
आज जीते तो नॉकआउट पक्का
स्पेन पर टीम इंडिया हमेशा से हावी रही है। आज की जीत से हमारे नॉकआउट राउंड में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी। भारत को तीनों मैच जीतकर ग्रुप में टॉप करना चाहिए। इंजरी को ध्यान में रखते हुए भी टीम इंडिया को पूरा टूर्नामेंट खेलना होगा।
भारत: कप्तान हरमन और फॉरवर्ड प्लेयर्स टीम की स्ट्रेंथ है। पेनल्टी कॉर्नर पर फोकस करते हुए टीम को गोल स्कोर करने पर ध्यान देना चाहिए।
स्पेन: नए प्लेयर्स के साथ टीम बनाई है। ऐसे में देखना महत्वपूर्ण होगा कि वो कैसा परफॉर्म करेंगे। पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर करने की क्षमता है। भारत को इससे बचना होगा।
पूर्व ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट राजिंदर सिंह ने भारत को स्पेन के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर से बचने की सलाह दी है।
अब एक नजर आज के ग्रुप मैचों पर
अर्जेंटीना-साउथ अफ्रीका मैच से शुरुआत
दोपहर 01:00 बजे टूर्नामेंट का पहला मैच अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें ग्रुप-ए में हैं। इसी ग्रुप का दूसरा मैच दोपहर 3 बजे ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच भुवनेश्वर में ही होगा।
शाम 5 बजे राउरकेला में इंग्लैंड और वेल्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच ग्रुप-डी का रहेगा। शुक्रवार का आखिरी मैच भारत और स्पेन के बीच शाम 7 बजे से राउरकेला में ही होगा।
अब देखें भारत और स्पेन का फुल स्क्वॉड
भारत : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, अभिषेक, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, बहादुर कृष्ण पाठक, ललित कुमार उपाध्याय, संजय नीलम जेस, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, कुमार पाल राज, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, विवेक सागर प्रसाद और सुखजीत सिंह।
स्पेन : अल्वारो ग्लेसिअस (कप्तान), गारिन मारियो, अलोंसो एलेजांड्रो, गिस्पर्ट जेवियर, गोंजालेज एनरिक, रेकासेंस मार्क, रेन मार्क, मिरालेस मार्क, बोनास्ट्रे जॉर्डी, कुनिल पेपे, मेनिनी जोकीन, कुनिल पाउ, रफी एड्रियन, विज्कैनो मार्क, रोड्रिगेज इग्नेसियो, करिएल सीजार, क्लैप्स गेरार्ड, अमत पेरे, लकाले बोर्जा और विलालोंगा रफाएल।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.