हैदराबाद मैच के बाद धोनी ने संन्यास के संकेत दिए: बोले- यह मेरे करियर का अंतिम फेज है; इसका लुत्फ उठाना जरूरी
स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत के बाद एमएस धोनी।
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास के संकेत दिए हैं। ऐसी अटकलें हैं कि धोनी का मौजूदा सीजन आखिरी है। IPL 2023 के बाद उनके संन्यास की घोषणा करने की उम्मीद है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में जीत के बाद धोनी ने खुद स्वीकार किया कि वह अपने करियर के अंतिम फेज का आनंद लेना चाहते हैं।
चेपॉक स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने कहा, चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का अंतिम फेज है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है। उन्होंने हमेशा मुझे बहुत सपोर्ट किया है।
चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में चार IPL ट्रॉफी जीती
एमएस धोनी 41 साल के हैं और 240 आईपीएल मैचों का हिस्सा रहे हैं। चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में चार IPL ट्रॉफी जीती है। उन्होंने छह मैचों की चार पारियों में उन्होंने 59 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी का औसत 59 और स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा है। उन्होंने दो चौके और छह छक्के लगाए हैं।
उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया- धोनी
धोनी ने विकेट के पीछे एक शानदार कैच लिया। धोनी को इस बात की उम्मीद थी कि मैच में बेस्ट कैच का अवार्ड उन्हें मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धोनी ने मैच के बाद मजाक-मजाक में कहा, उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया। मुझे लगा कि यह एक शानदार कैच है। मुझे एक बहुत समय पहले का मुकाबला याद है। बहुत समय पहले जब राहुल द्रविड़ कीपिंग करते थे, उन्होंने भी एक ऐसा ही कैच लिया था। आप अपने कौशल से इस तरह का कैच नहीं ले सकते। आपको डटे रहना पड़ता है।
मैच के बाद हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों से मिले धोनी
मैच के बाद धोनी हैदरबाद के युवा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें ‘गुरु’ मंत्र दे दिए। धोनी हमेशा युवा खिलाड़ियों से चर्चा करते हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी ऐसा ही देखा गया। जब हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया। इनमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक, आकाश त्यागी जैसे खिलाड़ी शामिल रहे। इनसे धोनी ने काफी देर तक बात की। IPL के आधिकारिक टि्वटर हैंडल ने खिलाड़ियों की धोनी से मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया है।
मैच के बाद हैदाबाद के खिलाड़ियों के साथ धोनी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.