हैकर्स का नया पैंतरा: गूगल क्रोम अपडेट करते ही मैग्नीबर रैंसमवेयर आ रहा, हैकर फिरौती लेकर इसे हटाएगा
- Hindi News
- Tech auto
- Magniber Ransomware Vs Hackers; Alert Update On Edge And Google Chrome Browser Manually
नई दिल्ली32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जब भी कम्प्यूटर, स्मार्टफोन या दूसरे डिवाइस पर अपडेट आता है तब वो बेहतर होता है। यानी, उसका सिक्योरिटी लेवल अपडेट होता है। बग को फिक्स कर दिया जाता है। वायरस या मैलवेयर अटैक का खतरा कम हो जाता है। हालांकि, गूगल के क्रोम ब्राउजर का अपडेट लोगों को मुसीबतें बढ़ा रहा है। इसे अपडेट करने के बाद सिस्टम में एक रैंसमवेयर आ रहा है, जो यूजर के डेटा को नुकसान पहुंचा रहा है।
GBhackers.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज के अपडेट के बाद सिस्टम में मैग्नीबर रैंसमवेयर आ रहा है। ऐसे में इन दोनों ब्राउजर पर अपडेट दिखाई देता है, तब उसे बिल्कुल भी न करें। इनके अपडेट के बाद आपके सिस्टम में मैग्नीबर रैंसमवेयर आ सकता है। इससे आपके डेटा को चुराकर हैकर्स ब्लैकमेलिंग कर सकते हैं।
क्या है मैग्नीबर रैंसमवेयर?
मैग्नीबर रैंसमवेयर पहले की तरह ही काम कर रहा है। यानी, जब आपके सिस्टम तक पहुंच जाता है तब ये उसे खराब कर सकता है। जब आप ब्राउजिंग करते हैं तब दूसरे मैलवेयर डाउनलोड कर सकता है। जब यूजर क्रोम और एज ब्राउजर पर काम करता है तब मैलवेयर नकली वेबपेजों के जरिए डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है।
मैग्नीबर रैंसमवेयर के काम करने की प्रोसेस
- क्रोम या एज अपडेट होने पर सिस्टम में आ जाएगा
- ये .appx ब्राउजर एक्सटेंशन को डाउनलोड करेगा
- बैकग्राउंड में एक्टिव होकर फाइल का बैकअप बनाएगा
- यूजर के लिए फाइल का एक्सेस खत्म कर देगा
- हैकर्स फिर से एक्सेस के लिए आपसे फिरौती मांगेगा
जब एक बार यूजर ‘अपडेट क्रोम’ या ‘अपडेट एज’ बटन पर क्लिक करता है, तो पेज .appx प्रकार का एक ब्राउजर एक्सटेंशन को डाउनलोड कर देता है। ये एक्सटेंशन बैकग्राउंड में एक्टिव हो जाता है। जिसके बाद आपके विंडोज की फाइल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है। इस बारे में यूजर को कोई जानकारी नहीं होती।
मैग्नीबर रैंसमवेयर से क्या नुकसान?
जब ये आपके सिस्टम में पहुंच जाता है तब बैकग्राउंड में जाकर एक्टिव हो जाता है। ये आपके सिस्टम में मौजूद सभी फाइल्स का एन्क्रिप्शन शुरू कर देता है। जब एन्क्रिप्शन प्रोसेस खत्म हो जाती है, तब आप सिस्टम की कोई भी फाइल ओपन नहीं कर पाएंगे। इस दौरान हैकर्स आपको फिरौती का नोटपैड भेजता है। जब आप उसको पेमेंट करेंगे तब भी वापस फाइल का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, रैंसमवेयर टोर ब्राउजर डाउनलोड करने के लिए भी कहता है।
मैग्नीबर रैंसमवेयर से कैसे बचें?
- अपने क्रोम ब्राउजर या एज ब्राउजर को फिलहाल अपडेट नहीं करें। यदि ये ऑटोमैटिक अपडेट होता है तब घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैनुअल अपडेट नहीं करना है। मैनुअल डाउनलोड में हैकर्स आपको फेक पेज पर ले जा सकते हैं।
- अपने डेटा का बैकअप जरूर रखें। इसके लिए क्लाउड स्टोरेज या फिजिकल एक्सटर्नल स्टोरेज हार्ड ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि किसी वजह से PC इन्फेक्टेड हो जाता है, तब अपने सिस्टम को रिसेट करें।
- अपने PC और लैपटॉप में एक एंटीवायरस का इस्तेमाल जरूर करें। एंटीवायरस को अपडेट करते रहें। हो सके तो फ्री एंटीवायरस से बचने की कोशिश करें। इसका पेड वर्जन ही इस्तेमाल करें।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.