हुंडई वेन्यू के नए वैरिएंट्स लॉन्च: कंपनी ने 2 नए वैरिएंट S(O) और SX(O) जोड़े, इसकी शुरुआती कीमत 6.92 लाख रुपए; 5 पुराने वैरिएंट को बंद भी किया
- Hindi News
- Tech auto
- Hyundai Venue 2021 Price; South Korean Vehicle Maker Launches New Variants Of Venue
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिण कोरिया की व्हीकल बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर्स ने पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू के वैरिएंट्स में बदलाव किया है। हुंडई ने भारत में वेन्यू लाइनअप के दो बेस वैरिएंट समेत 5 वैरिएंट्स को बंद करने जा रही है। अब कंपनी वेन्यू लाइनअप में दो नए वैरिएंट्स ला रही है।
बंद हुए और नए वैरिएंट्स
हुंडई ने वेन्यू लाइन-अप से डीजल वैरिएंट्स बेस E 1.5 डीजल MT और S 1.5 डीजल MT को हटा दिया है। जिन पेट्रोल वैरिएंट्स को बंद कर दिया गया है उनमें S 1.0 पेट्रोल iMT, S 1.0 पेट्रोल DCT, और SX (O) 1.0 पेट्रोल MT शामिल हैं। इसके अलावा हुंडई ने वेन्यू लाइन-अप में दो नए वैरिएंट्स S (O) और SX (O) एग्जीक्यूटिव को शामिल किया है।
2 नए वैरिएंट हुए शुरू
हुंडई ने वेन्यू लाइन-अप में दो नए वैरिएंट S (O) और SX (O) एग्जीक्यूटिव को लाई है।
इनके फीचर्स
- S (O)ट्रिम को 3 इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन- iMT व DCT गियरबॉक्स में 1.0-लीटर पेट्रोल और MT गियरबॉक्स में 1.5-लीटर डीजल के साथ लाया गया है।
- S (O) ट्रिम को Steel Wheel के ऑप्शन के साथ भी पेश किए गए हैं।
- इसके अलावा, दूसरा SX (O) एग्जीक्यूटिव वैरिएंट सिर्फ 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स में होगा।
- हुंडई ने ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट कर दिया है।
- नया SX (O) एग्जीक्यूटिव ट्रिम अलॉय व्हील्स की बजाए अब नए स्टील व्हील्स के साथ पेश किया गया है। इस ट्रिम की कीमत को कम रखने के लिए शायद ऐसा किया गया है।
- इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता रहेगा हुंडई वेन्यू को भारत में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
- पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है जो 83 PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।खासतौर से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
2 नए वैरिएंट की कीमत
हुंडई वेन्यू के नए लाइन-अप की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 6.92 लाख रुपए है, जो 11.61 लाख रुपए तक जाती है। Venue S (O) टर्बो iMT की कीमत 9.04 लाख रुपए है, जबकि S(O) टर्बो DCT की कीमत 9.94 लाख रुपए है। वहीं, S (O) diesel की कीमत 9.45 लाख रुपए है, जबकि SX (O) Diesel Executive की कीमत 10.97 लाख रुपए रखी गई है
बंद हुए 5 वैरिएंट
हुंडई वेन्यू के कुल पांच वैरिएंट बंद हुए हैं। कंपनी ने डीजल वैरिएंट में लाइन-अप बेस E 1.5 MT और S 1.5 MT को बंद कर दिया है। वहीं पेट्रोल इंजन में तीन वैरिएंट S 1.0 iMT, S 1.0 DCT और SX (O) 1.0 MT को बंद किया गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.