हार से हताश मोहम्मद नबी ने छोड़ी कप्तानी: बोले- टी-20 वर्ल्ड कप में फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका
- Hindi News
- Sports
- Said – Could Not Live Up To The Expectations Of The Fans In T20 World Cup
एडिलेड4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद अफगानिस्तान का सफर ख़तम हो गया। मैच के बाद हार से निराश अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। नबी ने कहा कि, हमारा वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया है। ऐसी निराशाजनक प्रदर्शन की हमे और फैंस को उम्मीद नहीं थी।
आगे खेलते रहेंगे
नबी ने आगे लिखा कि, वे कप्तानी से इस्तीफा दे रहे है, लेकिन अफगानिस्तान के लिए वे क्रिकेट खेलते रहेंगे। जब भी टीम मैनेजमेंट को उनकी जरूरत होगी वे टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे।
अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका
अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाडी नबी ने इस साल टी-20 वर्ल्डकप में टीम का नेतृत्व किया। अफगानिस्तान के टूर्नामेंट में दो मैच बारिश की वजह से धूल गए। इससे उन्हें नुकसान हुआ। ग्रुप 1 में अफगानिस्तान 5 में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। दो मुकाबले रद्द हो गए और बचे तीनों मैच में अफगान टीम को हार का सामना करना पड़ा।
पिछले साल बने थे अफगानिस्तान के कप्तान
मोहम्मद नबी को पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के पहले कप्तानी सौंपी गई थी। इससे पहले राशिद खान टीम के कप्तान थे। नबी को इससे पहले 2010 में कप्तान बनाया गया था। नबी ने दूसरी बार बतौर कप्तान कुल 23 टी-20 मैच की कप्तानी की। इसमें उन्होंने 10 में जीत और 13 मैच में हार मिली। अगर दोनो टर्म की बात करे तो नबी ने 35 टी-20 मैचों में अफगानिस्तान की कमान संभाली।
नबी अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी
37 साल के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने 2010 में अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.