- Hindi News
- Sports
- INDVSSA| Hardik Pandya Statement On His Struggle Before IPL BCCI T 20 Worldcup
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हार्दिक ने सुनाई आईपीएल से पहले के संघर्ष की कहानी
खराब फॉर्म और चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो लगभग 6 महीने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक ने बताया है कि इस दौरान उन्होंने लोगों के ताने सुनते हुए कड़ी मेहनत की तभी उनकी टीम में वापसी हो पाई। BCCI TV को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने 6 महीने की अपनी पूरी जर्नी बताई है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा…
आईपीएल की जीत को याद करते हुए हार्दिक कहते हैं, ‘मैं बहुत खुश हूं। यह जीत मेरी खुद से लड़ाई में मिली जीत है। IPL जीतना, यहां तक कि उसके लिए क्वालिफाई करना भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। बहुत सारे लोगों को हमारी काबिलियत पर शक था। काफी लोगों ने हम पर बहुत सवाल भी उठाए। मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं। मेरे वापसी करने से पहले ही यह हो रहा था।’
पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्डकप के बाद हार्दिक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। IPL से पहले उन्होंने ट्रेनिंग में बहुत पसीना बहाया। हार्दिक बताते हैं कि वे सुबह 5 बजे उठ जाया करते थे। रात में 9:30 बजे तक सो जाते थे ताकि अगले दिन फिर सुबह जल्दी ट्रेनिंग कर सकें।
वे कहते हैं, ‘मुझे कभी किसी को जवाब नहीं देना था। मैं जिस प्रक्रिया से गुजरा उस पर मुझे गर्व है। किसी को नहीं पता उन 6 महीनों में मैंने क्या कुछ देखा। मैं सुबह 5 बजे उठता था ताकि ट्रेनिंग कर सकूं। लगातार 4 महीने रात 9:30 होते ही सो जाता था। मैंने इसके लिए बहुत कुछ बलिदान किया है। यह IPL से पहले की लड़ाई थी, जिसे मैं लड़ रहा था। मैंने हमेशा अपने जीवन में बहुत मेहनत की है। मेहनत करने से मुझे हमेशा ही मेरे मन मुताबिक फल भी मिला है।’
हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंदों में 31 रन की धमाकेदार पारी खेली
हार्दिक ने IPL में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद नेशनल टीम में वापसी की है। उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर IPL 2022 का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं पंड्या ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने 12 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.