हारने वाली टीम होगी प्ले-ऑफ से बाहर: IPL में आज मुंबई का सामना राजस्थान से, जीत के साथ नेट रन रेट पर भी होगी दोनों टीमों की नजर
शारजाह17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-2021 फेज-2 में मंगलवार को पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों के 12-12 मैचों से 10-10 पॉइंट्स हैं। दोनों को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बाकी बचे मैच जीतने और नेट रन रेट को बेहतर करने की जरूरत है। इस सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच पहला मुकाबला 29 अप्रैल को खेला गया था। उस मैच में मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
चार टीमें चौथे स्थान की होड़ में
इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपटिल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और पंबाज किंग्स की टीमें होड़ में हैं। नेट रन रेट के लिहाज से इनमें कोलकाता (+0.294) सबसे अच्छी स्थिति में है। राजस्थान (-0.337) और मुंबई (-0.453) को जीत के साथ अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करने पर ध्यान देना होगा। इसके लिए इन्हें बड़े अंतर से जीत की जरूरत है।
UAE लेग में 5 में से 4 मैच हारी मुंबई
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम UAE लेग में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम को 5 में से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, राजस्थान को 5 मैचों में 2 में जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
फॉर्म में नहीं हैं मुंबई के कई स्टार खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी समस्या एक साथ कई स्टार खिलाड़ियों का आउट ऑफ फॉर्म हो जाना है। कप्तान रोहित शर्मा खुद बहुत अच्छी लय में नहीं हैं। हार्दिक पंड्या एक मुकाबले में ही अच्छा खेल दिखा पाए हैं। हालांकि वो अब भी गेंदबाजी नहीं कर रहे। किरोन पोलार्ड भी अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं। ईशान किशन को तो पिछले मुकाबले में ड्रॉप करना पड़ गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.