हवाई यात्रियों को आसानी से मिलेंगी सीट: 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स, केंद्र सरकार से मिली इजाजत
- Hindi News
- Business
- Flights Will Fly With Full Capacity From October 18, Permission From The Central Government
नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एयरलाइन कंपनियों और हवाई जहाज से घरेलू यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को 18 अक्टूबर से सभी सीटों के लिए टिकट की बुकिंग करने की इजाजत दे दी है। उसने कोविड संक्रमण में आ रही गिरावट को देखते हुए उड़ानों पर कैपेसिटी कैप हटाने का फैसला किया है। इससे हवाई किराए में कमी आने की संभावना है।
85% सीटों की बुकिंग हो सकेगी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को रियायत देते हुए उन्हें और यात्रियों को कोविड से जुड़े नियमों का पालन करने के लिए कहा है। उसने सितंबर में एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों में 72.5% के बजाय 85% सीटों के लिए बुकिंग करने की इजाजत दी थी। इससे पहले जुलाई में 50% के बजाय 65% सीटों के लिए टिकट बेचने की इजाजत दी गई थी।
‘वंदे भारत’ मिशन से स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को इजाजत
कोविड-19 पर रोकथाम के लिए सरकार ने 23 मार्च 2020 को विदेशी उड़ानों पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। लेकिन उसने पिछले साल मई से ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को इजाजत दी हुई है। इसके अलावा कुछ देशों के साथ हुए ‘बायलेटरल एयर बबल’ अरेंजमेंट के तहत दोनों देशों के बीच जुलाई 2020 से विदेशी उड़ान सेवा चल रही है।
18 अक्टूबर से कैपेसिटी कैप को बढ़ाया जाएगा
एविएशन मिनिस्ट्री के ऑर्डर के मुताबिक, लोगों में हवाई सफर की ज्यादा मांग को देखते हुए घरेलू उड़ान सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई है। 18 अक्टूबर 2021 से कैपेसिटी कैप बिना घरेलू उड़ान सेवाएं पूरी तरह बहाल करने की इजाजत देने का फैसला लिया गया है।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.