हरियाणा के खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री का समर्थन: झज्जर में बोले बालियान- देश का मान बढ़ाया; आरोप बेहद गंभीर-हर हाल में जांच हो
झज्जर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने WFI अध्यक्ष पर यौ शोषण के आरोपों के बीच धरने पर बैठे हरियाणा के खिलाड़ियों का पक्ष लिया है। हरियाणा के झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बालियान ने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, वह बेहद गंभीर है और उसकी हर हाल में जांच की जानी चाहिए। पीएम मोदी पहले ही पूरे सिस्टम में बदलाव की जरूरत बता चुके हैं। उन्होंने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बात भी की।
शिकायत का किया समर्थन
मंत्री बालियान ने कहा कि वे दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों की शिकायत का समर्थन करते हैं। यह हमें नहीं भूलना चाहिए कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यदि किसी ने देश को पहचान दिलाई है तो वह हरियाणा ही है। यहीं वजह है कि वह हर उस खिलाड़ी का सम्मान करते है, जिसने देश का गौरव बढ़ाया है।
खिलाड़ियों से की फोन पर बात
संजीव बालियान ने कहा कि धरने पर बैठी विनेश फौगाट,बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से उनकी फोन पर बातचीत हुई है। लेकिन उन्हें यह भी विश्वास है कि मामला संज्ञान में आने के बाद सरकार हर हाल में उनकी शिकायत पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए और खिलाड़ियों की शिकायत व मन की बात सुनी जानी चाहिए।
दिल्ली जाकर करेंगे बात
मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही यह बात कह चुके है कि पूरे सिस्टम में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह चिंतित है और खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत स्नेह भी रखते है। इसलिए दिल्ली जाने के बाद वह इस मामले में बात करेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.