स्मार्ट टॉयज इंडस्ट्री: अमेरिका में प्राइवेसी की चिंता के बावजूद तेजी से बढ़ रहा स्मार्ट टॉय का चलन, सभी बड़ी कंपनियां एआई बेस्ड टॉय बनाने लगीं
- Hindi News
- International
- Despite The Concern Of Privacy In America, The Trend Of Smart Toys Is Growing Rapidly, All The Big Companies Started Making AI Based Toys
एक दिन पहलेलेखक: न्यूयॉर्क से भास्कर के लिए मोहम्मद अली
- कॉपी लिंक
52 हजार करोड़ रुपए की है स्मार्ट टॉयज इंडस्ट्री, 5 साल में यह 5.25 लाख करोड़ की होगी।
अगर आपका बच्चा खिलौनों से प्यार करता है, तो इसमें उसका कोई दोष नहीं है। वास्तविक समय में रोबोट की तर्ज पर बन रहे खिलौने बच्चों के कमरों में जगह बना रहे हैं। इन स्मार्ट टॉयज ने न केवल बच्चों को अपने प्रभाव में लेना शुरू कर दिया है, बल्कि इनकी बड़ी इंडस्ट्री भी बन गई है। खिलौना निर्माताओं और विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी चार साल में ऐसे स्मार्ट टॉयज छुट्टियों, जन्मदिन या अन्य आयोजनों पर दिए जाने वाले सबसे पसंदीदा उपहार बन जाएंगे। यही कारण है कि स्मार्ट टॉय की इंडस्ट्री बेहद तेजी से बढ़ रही है।
ट्रांसपेरेंट मार्केट रिसर्च के के मुताबिक, साल 2026 तक स्मार्ट टॉयज इंडस्ट्री बढ़कर लगभग 5.25 लाख करोड़ रुपए की हो जाएगी। फिलहाल यह इंडस्ट्री करीब 52 हजार करोड़ की है। ऐसे ही स्मार्ट टॉय बनाने वाली प्रमुख फर्म प्लेशिफ ने ऐसा स्मार्ट ग्लोब बनाया है, जो बच्चों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों की जानकारी सिर्फ टच करने पर देता है। किडक्राफ्ट और अमेजन ने टॉय किचन बनाने के लिए साझेदारी की है। एलेक्सा इनबिल्ट यह टॉय किचन एलेक्सा की तरह बात करती है। एक अन्य खिलौना निर्माण कंपनी ह्यूज प्ले ने गेमबड टॉकिंग टॉम बनाया है।
यह रियल टाइम बात करता है और बच्चों के साथ उनके मोबाइल गेम्स में भी इंटरेक्ट करता है। टॉय इंडस्ट्री पर आधारित मैगजीन ‘द टॉय इनसाइडर’ इनसाइडर के सीनियर एडिटर जेम्स जहान कहते हैं कि बच्चे अब स्क्रीन पर पहले से अधिक समय बिता रहे हैं। यही कारण है कि माता-पिता उन्हें रोमांचक और तकनीकी खिलौनों से जोड़ना चाहते हैं, जिनसे उन्हें कुछ सीखने को मिले।
बच्चों की जासूसी भी हो रही, पैरेंट्स की चिंता का यही सबसे बड़ा कारण
स्मार्ट टॉयज के जरिए बच्चों की जासूसी के आरोप भी लग रहे हैं। इन खिलौनों के माइक्रोफोन, कैमरों और अन्य उपकरणों से जानकारी चुराई जा रही है। यह सीधे तौर पर निजता के अधिकार का उल्लंघन है। उपभोक्ता अधिकारों के लिए काम करने वाले हन्नाह रोड्स कहते हैं कि बच्चे की गोपनीयता और निजता के लिए चिंता जायज है, हालांकि सभी स्मार्ट टॉयज खतरनाक नहीं हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.