सौरव गांगुली ने BCCI अध्यक्ष पद छोड़ा: कहा- लोगों की भलाई के लिए कुछ नया करने जा रहा हूं, हाल ही में अमित शाह से हुई थी मुलाकात
- Hindi News
- Sports
- BCCI President Sourav Ganguly Resigns Updates | Will Sourav Ganguly Join Politics?
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गांगुली ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी। गांगुली ने लिखा है कि वे कुछ नया शुरू करने जा रहे हैं जिससे कई लोगों को मदद मिलेगी। उन्होंने अपने तमाम फैंस और समर्थकों का शुक्रिया अदा किया है। गांगुली 2019 से BCCI प्रेसिडेंट थे।
जानिए क्या लिखा गांगूली ने
गांगुली ने ट्वीट में लिखा है 1992 से मेरी क्रिकेट की जर्नी शुरू हुई है। 2022 में इसके 30 साल पूरे हो गए हैं। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम बात यह है कि इसने मुझे आप लोगों का समर्थन दिया है। मैं हर उस सख्श का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने इस सफर में मेरा साथ दिया और जहां मैं आज हूं वहां पहुंचने में मेरी मदद की। आज मैं कुछ कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरी इस शुरुआत से बहुत लोगों को मदद मिलेगी। मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय में आपके समर्थन की उम्मीद करता हूं। गांगुली 2019 में BCCI के 39वें प्रेसिडेंट बने थे।
सौरव गांगुली के घर अमित शाह 6 मई को पहुंचे थे और आज उन्होंने अपने इस्तीफा दे दिया।
राजनीति में खेल सकते हैं करियर की नई पारी
माना जा रहा है कि गांगुली अब राजनीति में नई पारी खेल सकते हैं। पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे के आखिरी दिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात की थी। यह मुलाकात सौरव गांगुली के आवास पर हुई थी। इस दौरान शाह और गांगुली ने साथ में डिनर भी किया था।
इस दौरान पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और स्वपन दास गुप्ता समेत अन्य नेता भी मौजूद थे। अमित शाह से मुलाकात को लेकर गांगुली से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि डिनर को लेकर राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। अमित शाह को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं और कई बार मिल भी चुके हैं। हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है। मैं उन्हें 2008 से जानता हूं। जब मैं खेलता था, तो हम मिलते थे। मैं उनके बेटे (जय शाह) के साथ काम करता हूं। यह एक पुराना जुड़ाव है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.