सोनी के वायरलेस नेकबैंड स्पीकर: दूसरे नेकबैंड की तरफ कानों में नहीं लगता, गले में लगाने से आवाज आती है; कॉलिंग भी कर पाएंगे
- Hindi News
- Tech auto
- Sony SRS NB10, SRS NS7 Wireless Neckband Speakers, WLA NS7 Wireless Transmitter Launched In India
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सोनी ने स्पीकर वाले वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किया है। इनके मॉडल नंबर SRS-NB10 और SRS-NS7 है। इन्हें खास तौर से वर्क फ्रॉम होम और सिनेमा एक्सीपिरियंस को बेहतर बनाने के हिसाब से तैयार किया गया है। इनसे म्यूजिक के साथ कॉलिंग भी कर पाएंगे। ये 3D सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। खास बात है कि इन नेकबैंड को सिर्फ गले में लगाया जाता है। इनमें कानों में लगाने के लिए स्पीकर नहीं है। इस वजह से इन्हें लंबे दिनभर इस्तेमाल किया जा सकता है।
सोनी SRS-NB10 और SRS-NS7 की कीमत
सोनी SRS-NB10 वायरलेस नेकबैंड स्पीकर की कीमत 11,990 रुपए और सोनी SRS-NS7 वायरलेस नेकबैंड स्पीकर की कीमत 22,990 रुपए है। इन्हें सोनी सेंटर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन और ShopAtSC के साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे। सोनी SRS-NB10 स्पीकर को यूएस मार्केट में पिछले साल जुलाई में और SRS-NS7 को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
सोनी SRS-NB10 वायरलेस नेकबैंड स्पीकर का स्पेसिफिकेशन
सोनी SRS-NB10 स्पीकर में बूस्टर बास दिया है। सोनी के मुताबिक, स्पीकर को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस और वर्किंग फ्रॉम होम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें प्रीसाइस वॉइस पिकअप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये बाहर की आवाज होने के बाद भी आपको क्लियर साउंड देती है। इसमें माइक्रोफोन के लिए म्यूट बटन, टच सेंसटिव वॉल्यूम रॉकर्स, प्ले/पॉज बटन भी दिया है। सिंगल चार्ज पर ये स्पीकर 20 घंटे का बैकअप देता है। ये क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
सोनी SRS-NB10 वायरलेस नेकबैंड स्पीकर का स्पेसिफिकेशन
सोनी SRS-NB10 नेकबैंड स्पीकर में सिनेमैटिक सराउंड साउंड के साथ 360 डॉल्बी एटम स्पीकर दिए हैं। सोनी का दावा है कि ये दुनिया के पहले ऐसे डॉल्बी एटम कैपेबिल वायरलेस नेकबैंड स्पीकर भी हैं जो सोनी ब्राविआ XR मॉडल को सपोर्ट करते हैं। इस वायरलेस नेकबैंड स्पीकर में वायरलेस ट्रांसमीटर दिया है, जो ऑप्टिकल केबल और USB केबल के साथ टीवी से कनेक्ट हो जाता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.