सेल्फी के लिए फैंस ने शाकिब से की बदतमीजी: भीड़ ने रोकने की कोशिश की, शर्ट पकड़ी; फर्श पर गिरते-गिरते बचे बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर
दुबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन एक बार फिर फैंस की दीवानगी की वजह से परेशानी में पड़ गए। दरअसल दुबई में एक इवेंट के दौरान शाकिब निकल रहे थे। इसी दौरान भीड़ उसने मिलने के लिए एकत्रित होने लगी। कुछ देर में भीड़ को अनियंत्रित करना मुश्किल हो गया और फैंस शाकिब के साथ बद्तमीजी करने लगे।
किसी फैन ने उसकी शर्ट पकड़ ली तो किसी ने उसे धक्का दे दिया। वे फर्श पर गिरते-गिरते बच गए। उन्होंने खुद को बचाया और वहां से निकल गए।
दुबई में हत्या के आरोपी आरव खान के इन्विटेशन पर गए थे
बांग्लादेशी मीडिया ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, शाकिब आरव खान के निमंत्रण पर दुबई गए थे, जिसका असली नाम रबीउल इस्लाम उर्फ शोहाग उर्फ ह्रदयॉय है।
आरव बांग्लादेश में भगोड़ा है। उसके ऊपर 2018 में ;बांग्लादेश की स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर मोहम्मद मामुन इमरान खान की हत्या का मामला भी शामिल है। हत्या के बाद, रबीउल भारत भाग गया था और अरव खान के नाम से एक भारतीय पासपोर्ट हासिल करके दुबई चला गया।
भीड़ में फैन को पीटा था
पिछले हफ्ते भी शाकिब एक साथ एक ऐसा ही वाकया हुआ था। शाकिब बांग्लादेश के चटगांव में एक इवेंट के दौरान सैकड़ों लोगों से घिर गए थे। इस दौरान एक फैन के बदतमीजी करने पर शाकिब ने टोपी से एक फैन को पीट दिया था। शाकिब जैसे ही कार में बैठने जा रहे थे, उसी समय एक फैन उनकी टोपी छीनने की कोशिश कर रहा था। शाकिब को गुस्सा आया टोपी से फैन को पीटा। पूरी खबर पढ़ें
शाकिब की कप्तानी में बंगलदेश ने वर्ल्ड चैंपियन का किया क्लीन स्वीप
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मंगलवार 14 मार्च को शाकिब अल हसन की कप्तानी में मीरपुर के शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को 3 टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 16 रन से हराया था। इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
यह बांग्लादेश के इतिहास का सिर्फ दूसरा मौका था जब टीम ने तीन या उससे अधिक टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। बांग्लादेश ने इससे पहले साल 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी।
नजमुल हुसैन शान्तो को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.