सेरेना विलियम्स ने लिया संन्यास: विदाई लेते हुए कहा- मैं मां बनने और सेरेना के डिफरेंट वर्जन को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार
- Hindi News
- Sports
- Serena Williams Retirement; Tennis Player On Her Sister Venus Williams | US Open 2022
न्यूयार्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओपन एरा की महानतम टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने 27 साल के लाजवाब करियर को अलविदा कह दिया है। यूएस ओपन के तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई की आयला टोमीयानवीच से हराने के बाद दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की।
टोमीयानवीच ने उन्हें 7-5, 6-7, 6-1 से हराया। इस हार के बाद सेरेना टेनिस कोर्ट से विदाई ली। स्पीच के दौरान वे भावुक हो गईं और रोते हुए बोलीं- ‘मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीनस वहां नहीं होती। जब उनसे पूछा गया- ‘क्या वे रिटारमेंट के फैसले पर फिर सोचोंगी।’ तो सेरेना ने कहा- ‘मुझे नहीं लगता, लेकिन आप नहीं जानते’।
40 साल की इस अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा- ‘मैं मां बनने और सेरेना के डिफरेंट वर्जन को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं।’ एक दिन पहले सेरेना ने अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ डबल्स मुकाबला खेला। वे विमेंस डबल्स के पहले ही दौर में हार गईं। सेरेना के संन्यास के बाद हम आपको लिए चलते हैं उनके सफरनामे पर…
तो शुरुआत करते हैं उनके बचपन से…
सेरेना के पिता चाहते थे कि उनकी एक बेटी टेनिस खिलाड़ी बने।
सेरेना ने 4 साल की नन्हीं सी उम्र में रैकेट थामा। उनके पिता चाहते थे कि कम से कम एक बेटी टेनिस स्टार बने। सेरेना का जन्म मिशीगन में हुआ था, लेकिन छोटी उम्र में ही उनका परिवार कैलेफोर्निया आ गया। सेरेना की मां ओरेसीन प्राइस और पिता रिचर्ड विलियम्स ने ही उन्हें ट्रेनिंग दी। जब वे 13 साल की थीं तब पिता उन्हें 6-6 घंटे कड़ी धूप में ट्रेनिंग करवाते थे।
‘सेरेना ने साल 1996 में पहला प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंट खेला। उन्होंने 24 साल पहले 1999 में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।’
अब बात उपलब्धियों की…
अब तक वे 39 मेजर यानी ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुकी है। इनमें 23 सिंगल्स और 14 विमेंस डबल्स और 2 मिक्स्ड डबल्स शामिल हैं। सेरेना के नाम चार ओलिंपिक मेडल भी हैं।
सेरेना ने 2017 में आखिरी ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था।
16 की उम्र में डेब्यू और 17 में पहला ग्रैंड स्लैम जीता
सेरेना ने साल 1998 में ग्रैंड स्लैम डेब्यू किया। 1999 में चैंपियन हिंगिस को हराकर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। 6 ग्रैंड स्लैम तो 32 साल की उम्र के बाद जीते हैं। 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में बहन वीनस को हरा 22 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड बनाया।
सेरेना 2 महीने की गर्भवती थीं। सितंबर 2017 में बेटी को जन्म दिया। ठीक ढाई महीने बाद दिसंबर में कोर्ट पर वापसी की। उसके बाद विंबलडन 2018 और 2019, यूएस ओपन 2018 और 2019 के फाइनल खेले। लेकिन जीत नहीं सकीं।
1999 में सेरेना ने वर्ल्ड नंबर-1 मार्टिना हिंगिस को 6-3, 7-6 से हराया था।
22 की उम्र में चारों बड़े खिताब जीते
सेरेना ने 22 साल की उम्र तक टेनिस के चारो मेजर टूर्नामेंट जीत लिए थे। इस दौर में उनकी बहन वीनस विलियम्स उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी बन गई थीं। उनके तीन सौतेली बहनें भी हैं।
सेरेना के नाम दो गोल्डन स्लैम
सेरेना के नाम 2 गोल्डन स्लैम हैं। गोल्डन स्लैम करियर तब कहा जाता है। जब कोई टेनिस खिलाड़ी अपने करियर में 4 ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन के साथ ओलिंपिक गोल्ड जीत लेता है। सेरेना ने 2012 में पहली बार ऐसा किया था। वे गोल्डन स्लैम हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं। बाद में बहन वीनस के साथ मिलकर डबल्स में भी यह कारनामा किया।
…और अब बात विवादों की
विवादों से घिरा रहा करियर
2018 के यूएस ओपन फाइनल में ओसाका ने सेरेना को 6-2, 6-4 से हराया था।
सेरेना अपने प्रदर्शन से जितनी चर्चा में रहीं। उतनी ही चर्चा उनके विवादों की हुई। चाहे अंपायर को चोर कहने का मामला हो या फिर पिता पर मैच फिक्स करने के आरोप हों। उनके विवादों की खूब चर्चा रही।
जानते हैं कुछ विवाद…
- 2002 यूएस ओपन के दौरान वह कैट सूट पहनकर खेलने उतरीं और इस ड्रेस पर काफी हंगामा हुआ।
- 2018 यूएस ओपन के दौरान सेरेना ने अंपायर को चोर कहा था।
- 2000 में सेरेना के पिता रिचर्ड विलियम्स पर मैच फिक्स करने के आरोप लगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.