कानपुर5 मिनट पहले
कानपुर के ग्रीन पार्क में 14 सितंबर को इंडियन लीजेंड्स का वेस्टइंडीज लीजेंड्स से मैच है। ऐसे में सुरेश रैना, सचिन और युवराज जमकर पसीना बहा रहे हैं। सुरेश रैना ने सोमवार को जिम में वर्कआउट किया। जबकि सचिन और युवराज ने होटल में स्विमिंग की।
रैना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ”ऑफ डे बट रेडी।” वीडियो में वो वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं। होटल मैनेजमेंट के मुताबिक, रैना रोज दो से तीन घंटे वर्कआउट करते हैं। इससे पहले जून में रैना का गदा के साथ वर्कआउट करने का वीडियो भी सामने आया था।
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो में वर्क-आउट करते दिखे।
सचिन और युवराज ने की स्विमिंग
लैंडमार्क होटल के मैनेजर शैलेन्द्र ने बताया कि सचिन रूम से बहुत कम निकलते हैं। वह सिर्फ स्विमिंग, लंच या डिनर के लिए ही अपने रूम से बाहर आते हैं। कई बार ब्रेकफास्ट भी वो अपने रूम में मंगा लेते हैं। पिछले दो दिनों से वो और युवराज सिंह साथ में स्विमिंग करते दिख रहे हैं। सोमवार सुबह भी दोनों लोग कुछ बात करते हुए स्विमिंग पूल पर वॉक करते देखे गए थे। इसके बाद दोनों ने करीब आधा घंटा स्विमिंग की। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ज्यादातर रिलैक्स के मूड में दिख रहे हैं।
सुरेश रैना ने जमकर पसीना बहाया होटल के जिम में।
जून में रैना का गदा के साथ वर्कआउट करने का वीडियो भी सामने आया था।
रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से मंगलवार को संन्यास लिया
सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। रैना ने 6 सितंबर को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 15 अगस्त 2020 को लिया था। इसी दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के बाहर होने वाली लीग में खेलने की बात कही थी। बीते बुधवार को वह कानपुर पहुंचे थे। वह कानपुर में 10 सितंबर से होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे हैं।
14 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मैच
इंडिया का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज टीम के साथ 14 सितंबर को है। इस मैच में क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर और ब्रयान लारा को एक बार फिर देख सकेंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने शनिवार को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था। वेस्टइंडीज से जीत के लिए सभी खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.