सुरंगा का संन्यास: विराट-राहुल ने पीठ थपथपाई, बेंगलुरु में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लकमल
- Hindi News
- Sports
- Virat Rahul Patted The Back, Sri Lankan Fast Bowler Lakmal Playing The Last International Match In Bengaluru
2 मिनट पहले
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। मैच के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड और पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की पीठ थपथपाते नजर आए। दरअसल सुरंगा लकमल का यह आखिरी टेस्ट मैच है।
इस मैच को बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वो पहले ही अपने संन्यास का घोषणा कर चुके हैं। उनके आखिरी मैच में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। लकमल ने श्रीलंका के लिए 70 टेस्ट में 171 और 86 वनडे में 109 विकेट लिए हैं।
लकमल का शानदार करियर
भारत के खिलाफ ही किया था इंटरनेशनल डेब्यू
सुरंगा लकमल ने 35 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने लगभग 13 साल पहले दिसंबर 2009 में श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ ही नागपुर में वनडे डेब्यू किया था। कुछ ही समय बाद उन्हें कोलंबो में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया। लकमल पिछले 12 साल से लगातार श्रीलंका के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेलते रहे। भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले लकमल के करियर का अंत भी भारत के खिलाफ हो रहा है।
बारबाडोस में टेस्ट मैच जीतने वाले एकलौते एशियाई कप्तान
सुरंगा लकमल ने 5 टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम की कप्तानी भी की और इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया जो कोई और एशियाई कप्तान आज तक नहीं कर सका। लकमल बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में जीत हासिल करने वाले एकलौते एशियाई कप्तान हैं।
कप्तानी में भी लकमल कमाल
तीन दिन में ही खत्म हो सकता है मैच
यह टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म हो सकता है। श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 419 रनों की जरूरत है और भारत को जीत हासिल करने के लिए नौ विकेट चटकाने होंगे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं।
भारत की नजर क्लीन स्वीप पर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.