सुप्रीम कोर्ट का फैसला: सुपरटेक टि्वन टावर ढहाए जाने की समय सीमा तीन महीने और बढ़ाई, अब 28 अगस्त तक ढहा सकेंगे
- Hindi News
- National
- The Deadline For Demolition Of Supertech Twin Towers Has Been Extended By Three More Months, Now It Can Be Demolished Till August 28
37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी सेक्टर-93 में अवैध टि्वन टावर ढहाने जाने की समय सीमा तीन महीने और बढ़ा दी है। सुपरटेक और डिमोलिशन एजेंसी एडिफिस इंजीनियरिंग की अपील मंजूर करते हुए टावर ढहाने की सीमा को 28 अगस्त 2022 तक बढ़ा दिया है। सुपरटेकऔर एडिफिस इन दोनों ने ही टावर ढहाने की सीमा तीन महीने आगे बढ़ाने की मांग की थी।
समयसीमा को 22 मई 2022 के बाद 3 महीने और बढ़ाने की मांग पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी थी निगाहें
सुपरटेक बिल्डर की तरफ से कोर्ट में यह मांग की गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के समय बढ़ाने के फैसले पर सभी की नजर टिकी हुई थी। अथॉरिटी ने इस समय बढ़ाने की मंजूरी को अपने स्तर पर देने से असमर्थता जताकर इनकार कर दिया था।
एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में टि्वन टावर तोड़फोड़ की तैयारी के लिए एक सड़क उखाड़ दी गई है। वहीं, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट की तरफ से समय बढ़ाने की सिफारिश करने की नई बात भी सामने आई है।
20 फरवरी से एजेंसी ने मौके पर तोड़फोड़ और अन्य तैयारी शुरू की। अधिकारी कह रहे हैं कि अप्रैल आखिर तक एजेंसी ने यही बताया कि 22 मई तक टावर ढहाए जाने की कोशिश जारी है। आखिर में अब बिल्डर के जरिए यह जानकारी दी गई कि 3 महीने और समय लगेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.