सुनील गावस्कर ने सचिन से की बाबर आजम की तुलना: बोले- उनके शॉट्स ने तेंदुलकर की याद दिलाई
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sunil Gavaskar All Praises For Babar Azam; Sunil Gavskar, Babar Azam, Sachin Tendulkar, Latest Statement
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। भारत-पाक के इस मैच से कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से जो बातचीत की इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है।
गावस्कर जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे तो उन्होंने एक कैप पर बाबर आजम को ऑटोग्राफ भी दिया था।
सुनील गावस्कर जब पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में सुनील गावस्कर बाबर आजम से बात करते और पाकिस्तान टीम को टिप्स देते नजर आ रहे थे। हालांकि, वीडियो में इस बातचीत को साफ तौर पर नहीं सुना जा सकता था। अब गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर खुद ही इसका खुलासा किया है।
बाबर की बल्लेबाजी के कायल हैं पूर्व भारतीय कप्तान
‘मैंने उनसे कुछ साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ एनरिच नॉर्तजे की गेंद पर उन्होंने जो 2 शॉट्स खेले थे उसके बारे में बात की। एनरिच कराची में 150 kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी बॉल पर बाबर ने मिड-ऑन और मिड-विकेट के बीच बैकफुट पर शॉट खेला। ये एक बढ़िया शॉट था। आप पेस का इस्तेमाल कर के स्क्वायर लेग और फाइन लेग की तरफ शॉट खेल सकते हैं। आप पेस का प्रयोग कर के बॉल फ्लिक कर सकते हैं, लेकिन उन दो शॉट्स की तरह के शॉट कोई बेहतरीन और अच्छे दर्जे का बल्लेबाज ही खेल सकता है।’
बाबर के शॉट्स देख गावस्कर को आई तेंदुलकर की याद
बाबर की तारीफ में गावस्कर ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा बल्कि उन्होंने बाबर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना करते हुए कहा कि बाबर के उन दो शॉट्स ने उन्हें तेंदुलकर की याद दिला दी।
‘सबसे पहले मैंने ये काबिलियत सचिन में देखी थी जब मैं नेट पर उन्हें कपिल देव और राजू कुलकर्णी के सामने खेलता देखा था। उन्हें खेलता देख मैंने सोचा था कि इनके शॉट्स में कुछ खास बात है। यही फीलिंग मुझे तब आई जब मैंने बाबर को वो 2 शॉट्स खेलते देखा।’
गावस्कर ने किया था PCB चेयरमैन को मैसेज
यही नहीं, गावस्कर ने खुलासा किया कि वो बाबर के प्रदर्शन से इतना प्रभावित थे कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा को मैसेज भी किया था। उन्होंने इस मैसेज में लिखा, ‘ये लड़का बहुत स्पेशल है लेकिन ये सिर्फ 60-70 रन ही बना पा रहा है। उसे 100 रन बनाने की जरूरत है तभी इसका नाम बड़े खिलाड़ियों में गिना जाएगा।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.