- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Hardik Pandya Ishan Kishan Suryakumar Yadav Seen Singing Out As India Win Over Sri Lanka In Second ODI
कोलंबोएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
वीडियो में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, कृष्णप्पा गौतम और वरुण चक्रवर्ती ‘न जाने कोई कैसी है ये जिंदगानी’ गाना गाते दिखे।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन-डे में 3 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने जमकर सेलिब्रेट किया। इस मैच को जीतकर भारत ने 3 वन-डे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, कृष्णप्पा गौतम और वरुण चक्रवर्ती ने गाना गाकर जश्न मनाया।
सूर्यकुमार ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। वीडियो में ये चारों खिलाड़ी गैंगस्टर फिल्म का गाना ‘न जाने कोई कैसी है ये जिंदगानी’ गाना गाते हुए नजर आए। सूर्यकुमार ने इसके कैप्शन में लिखा- जीत का जश्न जारी है। यह वीडियो होटल के अंदर का है। अब यह वीडियो वायरल हो गया है।
भारत ने आखिरी ओवर में जीता था दूसरा वन-डे
कोलंबो में हुआ दूसरा वन-डे बेहद रोमांचक रहा था। टीम इंडिया ने यह मैच आखिरी ओवर में जीता था। श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने एक वक्त 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था टीम हार जाएगी। इसके बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चा संभाला और 84 बॉल पर नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप की। भारत ने 49.1 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चाहर-भुवनेश्वर ने स्पेशल पारी खेल भारत को मैच जिताया
दीपक ने पहली इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई। वे 82 बॉल पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, भुवनेश्वर ने उनका अच्छा साथ निभाया और 28 बॉल पर 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 रन की पारी खेली। सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.