सीरीज जीतने के बाद इंडिया का सेलिब्रेशन, VIDEO: धवन ने टीम से पूछा- हम कौन हैं? सभी प्लेयर चिल्लाकर बोले… Champions
पोर्ट ऑफ स्पेन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![सीरीज जीतने के बाद इंडिया का सेलिब्रेशन, VIDEO: धवन ने टीम से पूछा- हम कौन हैं? सभी प्लेयर चिल्लाकर बोले… Champions सीरीज जीतने के बाद इंडिया का सेलिब्रेशन, VIDEO: धवन ने टीम से पूछा- हम कौन हैं? सभी प्लेयर चिल्लाकर बोले… Champions](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/28/comp-11-9_1658998833.gif)
वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो सामने आया है। जिसमें टीम के खिलाड़ी इस जीत को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत कोच राहुल द्रविड़ की सीरियस स्पीच से होती है। उसके बाद नंबर आता है गब्बर यानी कप्तान शिखर धवन का। कप्तानी अपनी स्पीच थोड़े शब्दों में ही खत्म कर देते हैं और टीम से कहते हैं कि जैसा हमने पहले ही तय किया था कि जीत के बाद सेलिब्रेट करेंगे।
वे टीम को बुलाते हैं और पूछते हैं Who are we और टीम जवाब देती है Champions। BCCI ने गुरुवार को यह वीडियो अपलोड किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
देखें वीडियो…
भारत ने 119 रनों से जीता मुकाबला
इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 119 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। उसके 35 ओवर में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 137 रनों तक ही पहुंच सकी। भारत की ओर से टॉप-3 बल्लेबाजों ने रन स्कोर किए। इनमें शुभमन गिल ने 98*, शिखर धवन 58 और श्रेयस अय्यर के 44 रन शामिल हैं। वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श ने दो विकेट लिए। जबकि अकील होसेन ने एक विकेट लिए। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने 42-42 रन बनाए। भारत के लिए चहल ने चार विकेट चटकाए। जबकि शार्दुल ठाकुर को दो विकेट मिले।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/28/4_1658998790.jpg)
3-0 से जीती वनडे सीरीज
टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। उसने वेस्टइंडीज से लगातार 12वीं वनडे सीरीज हासिल की है। टीम ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है।
- पहला वनडे : 3 रनों से जीता था भारत ने। शिखर धवन (97) जीत के हीरो बने थे।
- दूसरा वनडे : 2 विकेट की जीत मिली थी। अक्षर (64 रन और एक विकेट) मैन ऑफ द मैच रहे।
- तीसरा वनडे : 119 रन से हराया। शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच।
इंग्लैंड को हराकर आई है टीम इंडिया
टीम इंडिया इसी महीने इंग्लैंड को वनडे में 2-1 और टी-20 में 2-1 से हराया था। इससे पहले टीम ने आयरलैंड को टी-20 में 2-0 से परास्त किया। जबकि घर में साउथ अफ्रीका से पांच टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.