सिर्फ एक दिन बाकी: 40 हजार का एपल आईफोन 11 हजार से कम में मिल रहा, 7 फोन पर ऐसा ही धमाकेदार डिस्काउंट; देखें लिस्ट
- Hindi News
- Tech auto
- Flipkart Big Saving Days Sale: Big Discount On IPhone, Vivo, Mi, Samsung, Realme Refurbished Smafrtphone
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![सिर्फ एक दिन बाकी: 40 हजार का एपल आईफोन 11 हजार से कम में मिल रहा, 7 फोन पर ऐसा ही धमाकेदार डिस्काउंट; देखें लिस्ट सिर्फ एक दिन बाकी: 40 हजार का एपल आईफोन 11 हजार से कम में मिल रहा, 7 फोन पर ऐसा ही धमाकेदार डिस्काउंट; देखें लिस्ट](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/15/_1647338052.jpg)
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल चल रही है। ये सेल 16 मार्च को खत्म हो जाएगा। यहां पर रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बिक्री भी हो रही है। इन फोन पर 73% का धमाकेदार डिस्काउंट भी मिल रहा है। रिफर्बिश्ड फोन की लिस्ट में एपल, सैमसंग, वीवो, शाओमी, रियलमी, नोकिया, हॉनर जैसी कई कंपनियों के मॉडल शामिल हैं। चलिए आपको इन्हीं फोन और उस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।
क्या होते हैं रिफर्बिश्ड फोन?
रिफर्बिश्ड फोन का मतलब है सेकेंड हैंड फोन। कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फोन को एक्सचेंज करने का ऑफर देते हैं। वे पुराने फोन को खरीदकर उसे नया बनाकर बेचती हैं। बेचने से पहले कंपनी फोन को अप-टू-डेट कर देती हैं। यानी फोन के हार्डवेयर की प्रॉब्लम, उसका कवर, बॉडी को नया कर देती हैं। यदि उसमें किसी तरह के स्क्रैच, डेंट या टूट-फूट है तब उसे भी दुरुस्त कर दिया जाता है। यानी ये लगभग नए स्मार्टफोन के जैसे हो जाते हैं।
- क्वालिटी सर्टिफिकेट : इन स्मार्टफोन के साथ कंपनी फोन से जुड़े 47 क्वालिटी चेक का सर्टिफिकेट भी देती है। इस सर्टिफिकेट का ये मतलब होता है कि फोन अच्छी तरह से काम कर रहा है।
- सुनिश्चित वारंटी : रिफर्बिश्ड फोन के साथ कंपनी 6 महीने की वारंटी भी देती हैं। यानी 6 महीने तक इन फोन में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आती है तब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
- ईजी रिप्लेसमेंट : फ्लिपकार्ट रिफर्बिश्ड फोन पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है। आपको ऐसा लगता है कि फोन को ऑरपरेट करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तब उसे वापस कर सकते हैं।
रिफर्बिश्ड फोन पर ये ऑफर भी मिलेंगे
- 5000 या ज्यादा का ऑर्डर पर SBI क्रेडिट कार्ड से 10% का ऑफ या 750 तक कैशबैक
- फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक
- स्पेशल प्राइस ऑफर पर एक्स्ट्रा 23% का ऑफ मिलेगा
- फ्लिपकार्ट पे लेटर पर फ्लिपकार्ट 100 रुपए का गिफ्ट कार्ड मिलेगा
अब रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन और उस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/15/8_1647338066.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/15/2_1647338078.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/15/3_1647338084.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/15/4_1647338093.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/15/5_1647338099.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/15/6_1647338107.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/15/7_1647338113.jpg)
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.