सिराज- उमरान जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया: T20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर किया जा सकता है शामिल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Indian T20 WC Squad: Umran Malik Mohammed Siraj Gets Surprise Recall To Travel With India Squad Along To Australia On October 6
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बुमराह की जगह पर शामिल किए गए मोहम्मद सिराज और टीम से बाहर चल रहे जम्मू एक्सप्रेस को टी-20 वर्ल्ड कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं। वह चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैचों की शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सके थे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज से भी बाहर हैं। उन्हें डॉक्टरों ने 4 हफ्ते का आराम करने की सलाह दी है। हालांकि अभी वह टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर नहीं हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को एक स्पोर्ट्स पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बुमराह को लेकर कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो टीम की सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी है। रविंद्र जडेजा भी चोट की वजह से पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। वहीं बुमराह इंजरी से जूझ रहे हैं। दूसरी ओर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित हैं। उनकी हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हालांकि पोस्ट किया था कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। इसी को ध्यान में रखते हुए दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को रिजर्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
BCCI अधिकारियों की मानें तो 15 अक्टूबर से पहले 15 के स्कॉयड में बदलाव किया जा सकता है। चाहर अभी टीम के साथ गुहाटी में हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच की सीरीज के लिए शामिल किया गया है। वहीं उमरान को जम्मू से एनसीए बुला लिया गया है। उमरान न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अन ऑफिशियल वनडे सीरीज में इंडिया ए के हिस्सा थे।
IPL में 22 विकेट लिए थे उमरान
22 साल के उमरान ने IPLके इस सीज़न में सिर्फ 14 मैचों में 22 विकेट लिए और जून में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि वह इंटरनेशनल मैच में कोई ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके और अब तक तीन टी20 में 12.44 की खराब इकॉनमी रेट से केवल दो विकेट लिए हैं।
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.