सिट्रोन C3 क्रॉसओवर SUV लॉन्च: इसके मिरर स्क्रीन टेक्नोलॉजी से फोन आसानी से मैनेज होगा, 19.8kmpl का माइलेज मिलेगा
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिट्रोन C3 (Citroen C3) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.70 लाख रुपए रुपए एक्स-शोरूम है। भारत में फ्रेंच कार मैन्युफैक्चरर की ये दूसरी कार होगी। ब्रांड ने 1 जुलाई से ही नए सिट्रोन C3 के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी।
इसकी डिजाइन को SUV की तरह B-सेगमेंट हैचबैक के रूप में पेश किया गया है। सिट्रोन का कहना है कि नई C3 की डिलीवरी आज से कंपनी के ला मैसन फिजिटल शोरूम (La Maison phygital) से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि C3 इसके ऑनलाइन बिक्री चैनल के जरिए 90 सिटी में कार की होम डिलीवरी मिलेगी।
सिट्रोन C3 की वैरिएंट वाइज कीमतें
लुक्स के मामले में, कार शेवरॉन (ब्रांड लोगो) से लेकर कॉन्ट्रास्ट इंसर्ट के साथ ड्यूल-टोन ट्रीटमेंट, स्लीक क्रोम एलिमेंट्स से लेकर और हैवी क्लैडिंग तक हर तरह से शानदार है। वास्तव में कार बेबी C5 की तरह दिखती है।
कार में 10 कलर ऑप्शन
- मोनो टोन: स्टील ग्रे, जेस्टी ऑरेंज और प्लैटिनम ग्रे
- डुअल टोन: स्टील ग्रे (जेस्टी ऑरेंज), स्टील ग्रे (प्लैटिनम ग्रे), जेस्टी ऑरेंज (प्लैटिनम ग्रे), प्लैटिनम ग्रे (जेस्टी ऑरेंज), पोलर व्हाइट (जेस्टी ऑरेंज) और पोलर व्हाइट (प्लैटिनम ग्रे)
इंटीरयर, एक्सटीरियर डिजाइन से असानी से पर्सनाइज्ड स्टाइल के मैच करती है। इसमें यूनीक सीट ट्रीम्स और कलर टच मिलते हैं।
कार 2 इंटीरियर ट्रिम ऑप्शन के साथ शानदार केबिन के साथ आती है। एनोडाइज्ड ग्रे और जेस्टी ऑरेंज, जिसमें बाद वाला टू-टोन कलर ट्रीटमेंट मिलता है। डैशबोर्ड पर वाइब्रेंट पैनल कार के बाहरी शेड से मिलता है, जबकि ग्लॉसी ब्लैक बेजल्स वाले एयर-कॉन वेंट्स, C5 एयरक्रॉस की तरह हैं। कस्टम में 8 सीटों वाले कोव का ऑप्शन भी मिलेगा और स्मार्टफोन क्लैंप अटैच करने के लिए एक जगह है। C3 भी 2540 मिमी व्हीलबेस और 315-लीटर बूट स्पेस के साथ आता है।
इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 26cm की टचस्क्रीन मिलती है। इसकी मिरर स्क्रीन टेक्नोलॉजी आपके स्मार्टफोन के फीचर को डुप्लीकेट कर देती है। इसके टचस्क्रीन से फोन को मैनेज करना आसान है। यह एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कॉम्पैटिबल है।
फीचर्स C3 में 10-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन यूनिट के साथ एक स्टिक-आउट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। यह एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे ड्राइवर के स्मार्टफोन ऐप का एक्सेस मिलता है। कार में एक फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ USB चार्जर और एक 12V सॉकेट भी मिलता है।
कार का इंटीरियर एंबिएंस स्टाइलिश, स्पेसियस और कंफर्ट वाला है। इसमें 1378mm का रियल शोल्डर रूम मिलेगा।
सिट्रोन C3 को दो 1.2-लीटर प्योर टेक क्राइम इंजन के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। fi t एक स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड मोटर है जो लगभग 81bhp को बेल्ट करने के लिए ट्यून किया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड, टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलकर 108bhp और 190 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो पावर आयन 10 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। फ्यूल एफिसिएंसी के लिए, 1.2-लीटर NA मोटर 19.8 किमी/लीटर देता है, जबकि टर्बो पेट्रोल ऑप्शन 19.4 किमी/लीटर देता है।
टाटा पंच और मारुति इग्निस से मुकाबला
नए सिट्रोन C3 का सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट, ग्रैंड i10 निओस, टाटा पंच, मारुति इग्निस और यहां तक कि निसान मैग्नाइट और रेनो किगर को भी टक्कर देगी। पंच के मैनुअल की कीमत 5.93 लाख रुपए से शुरू होती है और 8.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जबकि मारुति इग्निस की कीमत 5.35 लाख रुपए से 7.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। .
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.