सिक्सर किंग क्रिस गेल का VIDEO: CPL में होल्डर की बॉल पर गेल ने लगाया जबरदस्त छक्का, स्टेडियम का शीशा टूटा
सेंट किट्स33 मिनट पहले
IPL शुरू होने में अब एक महीने से भी कम वक्त रह गया है। इससे पहले यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में अपना जबरदस्त फॉर्म दिखाया है। उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स की ओर से खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स के जेसन होल्डर की बॉल पर एक शानदार स्ट्रेट सिक्स लगाया। बॉल सीधे जाकर पवेलियन के एक शीशे पर लगी और उसका कांच टूट गया।
गेल का यह शॉट देखकर विपक्षी टीम के खिलाड़ी और कमेंटेटर भी हैरान रह गए। दरअसल गेल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। मैच के 5वें ओवर में होल्डर बॉलिंग के लिए आए और उनकी पांचवीं गेंद पर गेल ने यह जबरदस्त शॉट लगाया। बॉल जिस कांच पर जाकर लगी, उसके ऊपर वाले फ्लोर पर ही कमेंटेटर बैठे हुए थे। गेल का यह छक्का अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स ने 21 रन से जीता मैच
वॉर्नर पार्क में इस मैच में गेल 9 बॉल पर 12 रन बना सके और ओशेन थॉमस की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इस पारी में से 10 रन उन्होंने छक्के और चौके से बनाए। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने फिफ्टी और कप्तान ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 47 रन की पारी खेलकर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स को अच्छे टोटल तक पहुंचाया। 20 ओवर में टीम ने 5 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए।
इसके जवाब में बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। शाइ होप ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स ने इस मुकाबले को 21 रन से अपना नाम किया। गेल का यह वीडियो CPL के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
क्रिस गेल पंजाब किंग्स से खेलेंगे
गेल IPL के बाकी बचे 31 मैच में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। इस छक्के से उन्होंने बाकी फ्रेंचाइजियों को अल्टीमेटम दे दिया है। गेल इसके बाद वेस्टइंडीज की ओर से UAE में टी-20 वर्ल्ड भी खेलेंगे। उनकी टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। 2016 में वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.