सात्विक-चिराग ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में रचा इतिहास: गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी, फाइनल में ओंग-तेओ को हराया
- Hindi News
- Sports
- Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty Gold Badminton Asia Championships 2023
दुबई15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टार जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन-तेओ ईओ यी को तीन सेट में 16-21, 21-17, 21-19 हराया। (फोटो – बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया)
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। यह जोड़ी चैंपियनशिप में डबल्स कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इस स्टार जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन-तेओ ईओ यी को तीन सेट में 16-21, 21-17, 21-19 हराया।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल विजेताओं के लिए विनिंग प्राइज के रूप में 20 लाख रुपए की घोषणा की।
टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय शटलर्स ने दूसरी बार गोल्ड जीता है। 1965 में भारत के दिनेश खन्ना ने मेंस सिंगल्स में गोल्ड जीता था।
आखिरी सेट में मिली जीत
फाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन-तेओ ईओ यी के खिलाफ सात्विक-चिराग ने गेम में 2-1 से जीत हासिल की।
पहले सेट में सात्विक-चिराग एकतरफा मुकाबलें में 16-21 से जीता। इसके बाद दूसरे सेट में मलेशिया की जोड़ी ने 21-17 से दूसरा सेट जीता। तीसरे सेट में सात्विक-चिराग ने कमबैक किया। पहले जोड़ी 11-15 से पीछे चल रही थी। लेकिन बाद में नजदीकी मुकाबलें में 21-19 से सेट जीत कर गोल्ड अपने नाम कर दिया।
सात्विक-चिराग का गोल्ड मेडल मैच 1 घंटा 7 मिनट चला।
सेमीफाइनल में मिला था वॉकओवर
सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग को ताइपे यानी ताइवान की जोड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिल गया था। जोड़ी ने पहले सेट में ताइवान की जोड़ी को 21-18 से हराया और दूसरे सेट ची-लिन शॉट चोटिल हो गए। इस कारण ची-लिन और यांग की जोड़ी को रिटायर होना पड़ा। इस कारण सात्विक-चिराग 1961 के बाद फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय जोड़ी बन गई थी।
सात्विक-चिराग को सेमीफाइनल में दूसरे सेट के दौरान मिल गया था।
इस साल पहली बड़ी जीत
पिछले साल शानदार प्रदर्शन के बाद 2023 में सात्विक और चिराग के लिए यह पहली बड़ी खिताबी जीत थी। पिछले साल भारतीय जोड़ी ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड और ऐतिहासिक थॉमस कप जीता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.