सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता फ्रेंच ओपन बैडमिंटन: 39 साल बाद आया मेंस डबल्स कैटेगरी का गोल्ड, इससे 1983 में जीता था
- Hindi News
- Sports
- French Open Badminton Final 2022; Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty
पेरिस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के स्टार शटलर सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस में इतिहास रच दिया है। इस जोड़ी ने भारत को 114 साल पुराने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में गोल्ड मेडल दिला दिया है। यह मेडल मेंस डबल्स कैटेगरी में आया।
39 साल बाद इस सुपर-750 टूर्नामेंट में मेंस डबल्स कैटेगरी का गोल्ड आया है। 1983 में पार्थ गांगुली और विक्रम सिंह ने यह खिताब जीता था।
3 साल पहले 2019 में सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल हार गई थी। अब इस युवा जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया। उसने 48 मिनट तक चले इस मुकाबले को सीधे सेटों में 21-13, 21-19 से अपने नाम किया।
फाइनल मैच के रोमांच की रिपोर्ट पढ़ने से पहले जान लेते हैं इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन…
अब तक 8 गोल्ड जीते हैं भारत ने
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अब तक 8 गोल्ड मेडल जीते हैं। आखिरी गोल्ड 2017 में किदांबी श्रीकांत ने मेंस सिंगल्स कैटेगरी में जीता था। इस कैटेगरी का पहला मेडल 1983 में विमल कुमार ने दिलाया था। वे 1984 के सीजन में भी चैंपियन बने थे। डबल्स कैटेगरी के पहले मेडल की बात करें तो पहला मेडल 1956 में एसी बहरे ने दिलाया था। वे मलेशिया के सीएल यप के साथ चैंपियन बने थे। विमेंस सिंगल्स की बात करें तो 1998 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
अब पढ़िए मैच रिपोर्ट…
रोमांचक रहा दूसरा गेम
भारतीय जोड़ी ने शुरुआती गेम में 5-0 की बढ़त बना ली थी और लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। हालांकि, चीनी ताइपे के खिलाड़ियों ने वापसी के प्रयास किए, लेकिन सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-13 से जीत लिया। दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। शुरुआत में चीनी ताइपे की जोड़ी ने बढ़त की कोशिश की, लेकिन इंटरवल तक स्कोर भारत के पक्ष में रहा। दूसरे गेम में चीनी ताइपे के खिलाड़ियों ने स्कोर 14-14 से और फिर 19-19 से बराबर किया। लेकिन सात्विक-चिराग ने लय बनाते हुए 21-19 से गेम और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
फाइनल जीतने के बाद सात्विक और चिराग की जोड़ी।
शानदार फार्म में है सात्विक-चिराग की जोड़ी
भारतीय जोड़ी इस साल शानदार फार्म में है। उसने अगस्त में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा इंडियन ओपन सुपर-500 का टाइटल अपने नाम किया है। कॉमवेल्थ गेम्स में गोल्ड और थॉमस कप भी अपने नाम किया।
अब जानिए, टूर्नामेंट का इतिहास
फ्रेंच ओपन बैडमिंटन की शुरुआत आज से 114 साल पहले 1908 में हुई थी। 2007 में यह सुपर सीरीज का दर्जा मिला और यह मेजर-12 टूर्नामेंट में शामिल हुआ। 2018 के बाद यह BWF टूर के 5 सुपर सीरीज टूर्नामेंट में शामिल है।
अब आखिर में देखिए विक्ट्री सेलिब्रेशन के कुछ फोटोज…
मैच पॉइंट के बाद सात्विक साईराज खुशी मनाते हुए। भारतीय जोड़ृी ने दूसरा गेम 21-19 से जीता।
भारतीय खिलाड़ियों ने पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया था।
भारतीय जोड़ी ने 48 मिनट में जीता खिताब।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.