सागर मर्डर केस: ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की आर्म लाइसेंस होगी कैंसिल; लाइसेंस डिपार्टमेंट ने प्रक्रिया शुरू की
- Hindi News
- Sports
- Sagar Murder Case Arm License Of Olympic Medalist Sushil Kumar Will Be Canceled; The License Department Started The Process
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![सागर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने 23 मई को ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/06/01/sushil-kumar-medal1622110142_1622528023.jpg)
सागर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने 23 मई को ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था।
जूनियर पहलवान सागर की हत्या में गिरफ्तार किए गए ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की आर्म लाइसेंस को कैंसिल करने की प्रकिया लाइसेंस डिपार्टमेंट ने शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उनके पीए को सागर के हत्या के आरोप में 23 मई को मुंडका से गिरफ्तार किया था। अब तक पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस हत्या में शामिल चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। सुशील अभी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुशील की पुलिस कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी थी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की ही कस्टडी पुलिस को दी। पुलिस ने सुशील पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया है।
सुशील को हरिद्धार ले जाकर पुलिस ने पूछताछ की
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील को लेकर दिल्ली से हरिद्वार पहुंची। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली से फरार होने के बाद सुशील को हरिद्वार में किसने दो दिन तक छिपने में मदद की थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सागर को पीटने के बाद सुशील दिल्ली से फरार होकर सबसे पहले हरिद्वार पहुंचे थे। सुशील ने अपने मोबाइल फोन को भी हरिद्वार में ही कहीं फेंक दिया था। पुलिस उनके फोन का भी पता लगा रही है। साथ ही वारदात के वक्त सुशील ने जो कपड़े पहन रखे थे, वह भी अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
घटना का वीडियो भी सामने आया है
छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर पहलवान सागर की हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें ओलिंपियन सुशील कुमार दोस्तों के साथ हॉकी स्टिक से सागर की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस के मुताबिक ये वीडियो घटना वाले दिन खुद सुशील कुमार ने अपने दोस्त के मोबाइल से शूट करवाया था, ताकि कुश्ती सर्किट में उनका खौफ बना रहे।
तस्वीरों में घायल पहलवान 23 वर्षीय सागर धनखड़ को जमीन पर पीठ के बल खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा जा सकता है। आरोपी सुशील कुमार और तीन अन्य ने उसे घेर रखा था। सभी के हाथ में हॉकी स्टिक देखी जा सकती है। अस्पताल में इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ था।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, 4 मई को रात 1.15 से 1.30 के बीच छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में पहलवान के दो गुटों में झड़प हुई थी। इस दौरान फायरिंग भी हुई। इसमें 5 पहलवान जख्मी हो गए। इनमें सागर (23), सोनू (37), अमित कुमार (27) और 2 अन्य पहलवान शामिल थे। सागर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा था। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.