सस्ते फोन रियलमी C30 की पहली सेल: इसकी 5000mAh की दमदार बैटरी से 45 दिनों का स्टैंडबाय मिलेगा, कीमत 7499 रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Realme C30 Will Go On Sale Started Today Know All About Price And Specifications
नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रियलमी इंडिया ने कुछ दिन पहले ही अपने नए एंट्री लेवल फोन रियलमी C30 को भारत में लॉन्च किया था। रियलमी C30 में अल्ट्रा स्लिम वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन है। इसके अलावा रियलमी C30 को लेकर दावा है कि अपनी सेगमेंट में यह सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। रियलमी C30 की आज, यानी 27 जून को पहली सेल शुरू हुई है। रियलमी C30 का वजन 182 ग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें तो रियलमी C30 में यूनीसोक T612 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 45 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है।
रियलमी C30 की कीमत
रियलमी C30 के 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए है, वहीं 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपए है। फोन को लेक ब्लू, बैंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर के जरिए बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इस पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट ICICI नेट बैंकिंग यूजर्स को दे रही है। हालांकि, ये ऑफर रियलमी स्टोर से खरीदने वालों को ही मिलेगा।
रियलमी C30 की स्पेसिफिकेशंस
- रियलमी C30 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 3GB तक रैम और 32GB तक की स्टोरेज मिलता है। फोन में यूनिसोक T612 प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.82GHz है।
- कैमरे में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ AI का सपोर्ट है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन में 3.5mm हेडसेट जैक, माइक्रोUSB, ब्लूटूथ 5.0 और साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.