सस्ता हुआ स्टील: आयरन ओर के भाव घटने से स्टील की कीमत सालभर पुराने स्तर पर लौटी, 2 महीने में स्टील 13.5% सस्ता हुआ
- Hindi News
- Business
- Steel Prices Returned To Year old Levels Due To Fall In Iron Ore, Steel Became Cheaper By 13.5% In 2 Months
रायपुर/अहमदाबाद8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आयरन ओर के दामों में नरमी से पिछले 3 महीने में स्टील की कीमत में 13.5% तक कमी आई है। जून में स्टील का भाव 52,000 रुपए प्रति टन था। अब यह घटकर 45,000 रुपए प्रति टन पर आ गया है। अगले एक महीने में दाम 42 हजार रुपए प्रति टन तक आ सकते हैं।
बिल्डर्स त्योहारी सीजन में नहीं बढ़ाएंगे मकान के दाम
स्टील के दाम घटने से रियल एस्टेट डेवलपर्स पर कच्चा माल महंगा होने का दबाव कम हुआ है। डेवलपर्स का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए फिलहाल मकान की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि, अगले साल कीमतें 10-15% तक बढ़ सकती हैं।
स्टील 3,000 रुपए प्रति टन तक और सस्ता हो सकता है
NMDC ने इस महीने आयरन ओर के भाव 2 हजार रुपए (31%) प्रति टन तक घटाए हैं। स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी कहते हैं, आयरन ओर के घटते दाम का असर स्टील पर भी हुआ है। इस साल जून में स्टील के दाम 52,000 रुपए प्रति टन थे, जो अब 45,000 रुपए पर आ गए हैं। पिछले साल सितंबर में स्टील इसी भाव पर बिक रहा था। यदि आयरन ओर और सस्ता होता है तो आगामी दिनों में स्टील 2-3 हजार रुपए प्रति टन तक सस्ता हो सकता है।
आयरन ओर के दाम घटे, कोयला महंगा हुआ
छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के महासचिव मनीष धुप्पड़ कहते हैं, आयरन ओर के दाम घटने के बीच कोयला महंगा हो गया। इस साल की शुरुआत में कोयला 7,500 रुपए प्रति टन था, जो अब 15,000 रुपए हो गया है।
रियल एस्टेट सेक्टर पर घटा लागत का दबाव
क्रेडाई के प्रेसिडेंट जक्षय शाह ने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर कोरोना महामारी के बाद काफी रिवाइव हो चुका है, लेकिन यह कच्चे माल की ऊंची कीमतों को बोझ भी उठा रहा है। पिछले दो माह में स्टील की कीमतों में 13.5% की गिरावट आई है, जिससे राहत मिली है। त्योहारी सीजन नजदीक होने के कारण फिलहाल डेवलपर कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे, लेकिन अगले साल यानी वर्ष 2022 में कीमतें 10-15% तक बढ़ सकती हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.