सस्ता हुआ खाने का तेल: मदर डेयरी ने 14 रुपए प्रति लीटर तक दाम कम किए, अन्य कंपनियां भी कम कर सकती हैं कीमत
- Hindi News
- Business
- Oil ; Soya Oil ; Mother Dairy Reduced The Price By Up To Rs 15 Per Liter, Other Companies Can Also Reduce The Price
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान तेल की कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की है। कंपनी के अनुसार नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे। बता दें कि मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है।
अब कितनी होगी कीमत
कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) के लिए 194 रुपए प्रति लीटर के बजाए 180 रुपए प्रति लीटर के पैसे ही देने होंगे और धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल की कीमत 194 रुपए प्रति लीटर से घटकर 185 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।
सूरजमुखी तेल भी हो सकता है सस्ता
कंपनी को अगले 15-20 दिनों में सूरजमुखी तेल की MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) में कमी होने की उम्मीद है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की थी।
केंद्र ने दाम कम करने के दिए हैं निर्देश
केंद्र सरकार की ओर से तेल कंपनियों को दाम करने के दिए गए निर्देश है। इसके अलावा सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट की संभावना है। सोयाबीन मौजूदा भाव 6,250 रुपए से 750 रुपए लुढ़ककर 5,500 रुपए प्रति क्विंटल तक आ सकती है। ओरिगो कमोडिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव यादव के मुताबिक प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से सोयाबीन की कीमतों में गिरावट है।
क्रूड पाम ऑयल का भाव 1 साल के निचले स्तर पर
विदेशी बाजार में बीते एक हफ्ते में क्रूड पाम ऑयल (CPO) में तकरीबन 28% की गिरावट आ चुकी है और भाव फिलहाल 1 साल के निचले स्तर पर है। क्रूड सोयाबीन ऑयल और सूरजमुखी ऑयल पर आयात शुल्क को खत्म करने, इंडोनेशिया और मलेशिया से CPO और पामोलीन की ज्यादा सप्लाई की उम्मीद, मिलर्स और स्टॉकिस्ट की ओर से सोयाबीन और सरसों की कमजोर मांग और सूरजमुखी ऑयल के आयात में बढ़ोतरी सोयाबीन की कीमतों में गिरावट के प्रमुख कारण के तौर पर निकलकर सामने आए हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.