मुंबई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![सबसे बड़े IPO का दूसरा दिन: पेटीएम की लिस्टिंग में नहीं होगा कोई फायदा, निवेश पर है ज्यादा जोखिम सबसे बड़े IPO का दूसरा दिन: पेटीएम की लिस्टिंग में नहीं होगा कोई फायदा, निवेश पर है ज्यादा जोखिम](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/09/10_1636454212.jpg)
देश के IPO के इतिहास में सबसे बड़ा इश्यू लेकर आ रही पेटीएम के निवेशकों के लिए खराब खबर है। ऐसा माना जा रहा है कि लिस्टिंग में इस कंपनी के शेयर्स में बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा। साथ ही इसमें निवेश पर जोखिम है।
फंड मैनेजर्स से ब्लूमबर्ग ने की बात
ब्लूमबर्ग ने फंड मैनेजर्स से बातचीत के आधार पर यह जानकारी दी है। ब्लूमबर्ग ने कहा कि यह बहुत ज्यादा जोखिम वाला दांव है। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाले इसके शेयर्स में कोई फायदा नहीं होगा।अल्डर कैपिटल की इन्वेस्टमेंट मैनेजर राखी प्रसाद ने ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि पेटीएम मर्चेंट्स के नजरिए से डिजिटल पेमेंट्स में बड़ा प्लेटफॉर्म है। पर इसे फायदा कमाने में अभी लंबा रास्ता तय करना है।
IPO में काफी बड़ा जोखिम है
राखी प्रसाद ने कहा कि इस कंपनी के IPO में काफी बड़ा जोखिम है। मध्यम से लंबे समय के दौरान इसमें फायदा नहीं होने वाला है। यहां तक कि शॉर्ट टर्म में भी इसके शेयर्स में कोई तेजी नहीं दिख सकती है। उन्होंने कहा कि IPO में डिमांड आ सकती है, पर लिस्टिंग में वैसा फायदा नहीं होगा, जैसा हमने दूसरी कंपनियों की लिस्टिंग के समय देखा है।
बुधवार को बंद होगा इश्यू
पेटीएम का IPO सोमवार को खुला है और बुधवार को बंद होगा। पहले दिन इसे केवल 18% का सब्सक्रिप्शन मिला था। दूसरे दिन भी यह पूरी तरह से नहीं भर पाया है। दूसरे दिन 3 बजे तक इसे 37% रिस्पांस मिला है। हालांकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.11 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों के लिए इस IPO में केवल 10% हिस्सा रिजर्व है। यानी 18,300 करोड़ रुपए में से रिटेल को केवल 1,891 करोड़ रुपए के ही शेयर्स मिलेंगे।
2,837 करोड़ रुपए नॉन इंस्टीट्यूशनल (NII) के लिए और 5,674 करोड़ रुपए क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए है। इसका मूल्य दायरा 2,080 से 2,150 रुपए तय किया गया है।
एंकर निवेशकों ने 10 गुना ज्यादा पैसा लगाया
हालांकि एंकर निवेशकों ने इसमें अपने हिस्से का 10 गुना ज्यादा पैसा लगाया है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मोबाइल पेमेंट्स का मार्केट्स 2024 तक 2 ट्रिलियन डॉलर का होगा। पेटीएम IPO ऐसे समय में आया है, जब देश में ढेर सारे यूनिकॉर्न बने हैं और फिनटेक कंपनियां इश्यू लाने में बिजी हैं। जोमैटो से लेकर नायका तक के इश्यू को अच्छा खासा रिस्पांस पहले दिन मिला था। लेकिन पेटीएम इसमें फेल रही। इस साल जितने भी इश्यू आए हैं, लिस्टिंग में सभी ने अच्छा खासा प्रदर्शन किया है।
फिलहाल इस हफ्ते फिनो पेमेंट्स बैंक और नायका की लिस्टिंग है। इसमें नायका का शेयर्स अच्छे खासे प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.