- Hindi News
- Business
- LIC IPO Date Update; Finance Minister Nirmala Sitharaman On Initial Public Offering
मुंबईएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि LIC का IPO जल्द ही आएगा। यानी अप्रैल से पहले चालू वित्तवर्ष में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
बहुत जल्द लाया जाएगा इश्यू
बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि बहुत जल्द इसे लाया जाएगा। विनिवेश विभाग के मुताबिक, सरकार ने इस साल में विनिवेश से केवल 9,329 करोड़ रुपए जुटाया है। 35,116 करोड़ रुपए उसे लाभांश से मिले हैं। इस साल में सरकार ने विनिवेश से लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपए का रखा था। इसके लिए LIC के IPO का आना बहुत जरूरी है।
80 हजार करोड़ मिल सकता है
LIC के IPO से सरकार को 80 हजार करोड़ से एक लाख करोड़ रुपए मिल सकते हैं। बिना इसके विनिवेश का लक्ष्य पाना मुश्किल है। हालांकि सरकार ने अगले साल में विनिवेश से केवल 65 हजार करो़ड़ रुपए ही जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसका मतलब कि ज्यादा कंपनियों में हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी।
चेयरमैन का कार्यकाल बढ़ा
इससे पहले इसी हफ्ते में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के चेयरमैन एम आर कुमार का कार्यकाल सरकार ने एक और साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकार चाहती है कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग में कोई परेशानी न आए। इसके अलावा, सरकार ने मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
दूसरी बार मिला एक्सटेंशन
LIC चेयरमैन का यह दूसरा एक्सटेंशन है। पिछले साल जून में उन्हें LIC के IPO के मद्देनजर 9 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था। सरकार ने एमआर कुमार का कार्यकाल 30 जून, 2021 से बढ़ाकर 13 मार्च, 2022 कर दिया था। इस एक्सटेंशन के बाद एम आर कुमार मार्च 2023 तक LIC के चेयरमैन बने रहेंगे।
एक्ट में किया गया है बदलाव
देश के सबसे बड़े IPO को लाने के लिए LIC एक्ट 1956 में बड़े बदलाव किए गए हैं। कितने शेयर बेचे जाएंगे और वह किस प्राइस बैंड में होंगे, यह अब तक तय नहीं हुआ है। सरकार LIC के IPO इश्यू साइज से 10% शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए सुरक्षित रखेगी।
पैन कार्ड अपडेट करें
LIC ने कहा है कि IPO में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसी धारक चेक कर लें कि रिकॉर्ड में दिए पैन की जानकारी सही है या नहीं। अगर सही नहीं है तो वह पैन की जानकारी को अपडेट कर लें। LIC के पॉलिसी होल्डर्स को IPO में रिजर्वेशन भी दिया जाएगा।
दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनेगी
10% हिस्सेदारी बेचने से LIC ग्लोबल लेवल पर दूसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी बन जाएगी। अगर आपने LIC की पॉलिसी ले रखी है और आप इसके IPO में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको LIC में अपना पैन अपडेट कराना जरूरी है। LIC ने कहा है कि IPO में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसी धारक चेक कर लें कि रिकॉर्ड में दिए पैन की जानकारी सही है या नहीं। अगर सही नहीं है तो वह पैन की जानकारी को अपडेट कर लें।
डीमैट अकाउंट होगा जरूरी
अगर किसी पॉलिसी धारक के पास वर्तमान में डीमैट अकाउंट नहीं है, तो उसे अपने खर्च पर खोलने का प्लान कर लेना चाहिए। कॉरपोरेशन ने साफ कहा कि डीमैट अकाउंट खोलने और पैन अपडेट करने में जो भी खर्च आएगा वह पॉलिसी होल्डर उठाएगा। कॉरपोरेशन कोई भी खर्च नहीं उठाएगा। आपको बता दें कि LIC के IPO इश्यू साइज का 10% तक पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.