सद्गुरु के समर्थन में डिविलियर्स: VIDEO मैसेज में फैंस से अपील- मिट्टी बचाओ मुहिम में जग्गी वासुदेव का सपोर्ट करें, मैं उनका बड़ा भक्त
- Hindi News
- Sports
- Appeal To Fans In VIDEO Message Support Jaggi Vasudev In Save Soil Campaign, I Am His Big Devotee
लंदनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धर्मगुरु और पर्यावरणविद् सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने लंदन से अपनी जर्नी ‘टू सेव सॉइल’ ( मिट्टी बचाओ जागरूकता अभियान) की शुरुआत की है। वह इसके तहत 100 दिनों की मोटरसाइकिल यात्रा पर निकले हैं। सद्गुरु इस दौरान 26 देश और 30 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स सद्गुरु के इस अभियान को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘जैसा आप सब जानते हैं कि मैं सद्गुरु का बहुत बड़ा भक्त हूं। एक बार फिर वह हमारे प्लेनेट को सुरक्षित करने के लिए बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं। वो हमारी मिट्टी को बचाने के लिए मोटरसाइकिल से 26 देशों की यात्रा कर रहे हैं। कृप्या इस महान आदमी को सपोर्ट करें।’
लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर से दौरे के फ्लैग ऑफ किया गया
लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर से सद्गुरु ने अपनी यात्रा शुरू की है।
बता दें कि सद्गुरु मिट्टी के संरक्षण न होने से उपजने वाले खतरे के बारे में दुनिया को आगाह कर रहे हैं। सोमवार को लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर से उनके अभियान की शुरुआत हुई। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत के कावेरी बेसिन में यह अभियान खत्म होगा।
2020 में एबी डिविलियर्स का सद्गुरु के साथ वीडियो आया था
2020 में एबी डीविलियर्स ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वो सद्गुरु से यह पूछते हुए नजर आ रहे थे कि उन्हें लॉटरी में कौन सा नंबर लेना चाहिए जिससे वो लॉटरी जीत सके। इस सवाल के जवाब में सद्गुरु ने कहा था कि मैं आपको लकी नंबर दे सकता हूं, लेकिन मैं ये कहूंगा कि आप मैदान पर चौके-छक्के लगाते रहे, आपकी लॉटरी खुद-ब-खुद लग जाएगी।
पूरी दुनिया से सद्गुरु के अभियान को सपोर्ट किया जा रहा है।
एबी को मिलता है बहुत प्यार
इस वीडियो में सद्गुरु ने एबी से कहा था कि भारत में आपको काफी प्यार मिलता है। इसके अलावा एबी ने अपने देश के पुराने इतिहास को लेकर भी सवाल किए थे और पूछा था कि साउथ अफ्रीका अपने पुराने दर्द भरे इतिहास को भुलाकर कैसे आगे बढ़ सकता है।
एबी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें अपने इतिहास को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बल्कि भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। पिछले सीजन तक वो RCB के लिए IPL खेल रहे थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.