- Hindi News
- Sports
- Shoaib Akhtar Shocking Revelation On Sachin Tendulkar | India Vs Pakistan
कराची7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच राइवलरी हमेशा से रोमांच का विषय रही है और समय-समय पर इनके टकराव के किस्से भी सामने आते रहे हैं। एक दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज था तो दूसरा सबसे बेहतरीन बल्लेबाज। रविवार को एक ऐसा ही किस्सा सुनाया खुद शोएब अख्तर ने।
46 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि वे एक बार सचिन को जानबूझकर चोटिल करना चाहते थे और उन्हें बैक टू बैक बाउंसर मार रहे थे। हालांकि, वे सचिन को चोटिल नहीं कर पाए। लेकिन, इसका फायदा मोहम्मद आसिफ को मिला था।
सचिन जब तक खेले विरोधी गेंदबाजों पर हावी ही रहे। हर गेंदबाज उनका विकेट लेना चाहता था। सचिन को आउट करना इतना आसान भी नहीं था। ऐसे में 2006 के टेस्ट में शोएब जब सचिन को आउट नहीं कर पा रहे थे तो सचिन को चोटिल करने के पीछे पड़ गए। उन्होंने सचिन के हेलमेट में बॉल भी मारी। लेकिन, सचिन ने अपने सिर को बचा लिया।
एक वेबसाइट को दिए एक खास इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने 16 साल पुरानी कहानी बताई है। शोएब ने कहा- ‘उस दिन मेरे सिर पर खून सवार था। बात 2006 में टीम इंडिया के पाक दौरे की है। दोनों टीमों के बीच कराची में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेल रही थीं। मैं सचिन को मारने के मकसद से बॉलिंग कर रहा था।’
मैंने हेलमेट पर बॉल मारी, पर उसने अपना सिर बचा लिया
ऑलटाइम फास्टेस्ट बॉलर शोएब ने कहा- ‘आज से पहले यह बात मैंने कहीं नहीं कही थी। मैं हर हाल में उन्हें जख्मी करना चाहता था। मेरा मकसद सिर्फ उसे घायल करना ही था। तब मेरे दिमाग में उसका विकेट नहीं, बल्कि इंजरी चल रही थी। जबकि इंजमाम लगातार मुझे विकेट के सामने बॉल फेंकने को कह रहे थे। मैंने उनके हेलमेट पर बॉल मारी। मुझे लगा कि काम हो गया, लेकिन सचिन ने जैसे-तैसे अपना सिर बचा लिया।’
इरफान पठान ने दिया था शोएब का जवाब
शोएब की इस आक्रामक गेंदबाजी का फायदा मोहम्मद आसिफ को मिला था। शोएब की गेंदबाजी से भारतीय बैट्समैन बैकफुट पर थे। इसका जवाब इरफान पठान ने अपनी गेंदबाजी से दिया था। उसी टेस्ट में इरफान ने शुरुआती तीन बॉल पर लगातार तीन विकेट चटकाते हुए हैट्रिक ली थी। उन्हें ओपनर सलमान बट्ट और अपनी तकनीक के लिए मशहूर यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ का विकेट मिला था।
रज्जाक-आसिफ को मिले थे सचिन के विकेट
इस मुकाबले में सचिन का विकेट अब्दुल रज्जाक को मिला था। इसमें भारत ने 321 रन के विशाल अंतर से यह मैच गंवाया था। पहली पारी में सचिन तेंडुलकर 28 गेंद में 23 रन ही बना पाए थे, तब अब्दुल रज्जाक ने उन्हें आउट किया था। दूसरी पारी में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। तब वह आसिफ का शिकार हुए थे। याद दिला दें कि आसिफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शोएब अख्तर के बाउंसर्स का सामना करते हुए तेंदुलकर की आंखें मुंद जाती थीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.