संन्यास के बाद कोकीन के आदी हो गए थे अकरम: अपकमिंग ऑटोबायोग्राफी ‘सुल्तान-ए मेमिओर’ में वसीम का खुलासा
कराचीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कोकीन की लत का खुलासा किया है। उन्होंने माना कि उन्हें ड्रग्स लेने की लत थी। 56 साल के इस पूर्व गेंदबाज ने लिखा- ‘कोकीन की लत के कारण उनकी पत्नी के साथ भी संबंध भी खराब हो गए थे और मैं उनसे झूठ बोलने लगा था।’
‘सुल्तान- ए मेमिओर’ नाम की वसीम अकरम की जीवनी प्रकाशित होनी वाली है। इस किताब में अकरम ने अपने क्रिकेटिंग करियर के अलावा निजी जीवन पर लिखा है। उन्होंने लिखा- ‘मैंने पहली बार इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान ड्रग्स ली थी। शुरुआत में मैंने कोकीन की एक लाइन खींची। फिर दो और तीन…बाद में कब ये एक ग्राम से दो में बदल गया। मुझे पता ही नहीं चला।’
अकरम लिखते हैं कि नशे की लत इस कदर हावी हो गई थी कि एक समय मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं इसके बिना नहीं रह सकता। लेकिन मेरी पहली पत्नी हुमा की मौत ने सब कुछ बदल कर रख दिया और मैंने फैसला किया कि मैं फिर दोबारा कभी कोकीन का सेवन नहीं करूंगा।
अपनी किताब के एक अंश में वसीम ने लिखा- ‘मुझे पार्टी में जाना पसंद था। साउथ एशिया की संस्कृति ही ऐसी है कि, आप पार्टी में खींचे चले जाते हैं। एक रात में आपको 10-10 पार्टियों में जा सकते हैं। यही कारण है कि इन पार्टियों ने मुझ पर असर डाला। मेरे प्रसिद्धि ही मेरे लिए खतरनाक साबित होने लगी थी।’
अकरम लिखते हैं- ‘मैं कोकीन पर निर्भर हो गया था। इसके बिना मैं कोई काम नहीं कर सकता था, लेकिन एक समय आया जब मैंने इसे छोड़ने का फैसला कर लिया। कोकीन ने मुझे अस्थिर बना दिया था। इसने मुझे धोखेबाज बना दिया था। हुमा इस दौरान काफी अकेली रहती थी। वह इंग्लैंड से कराची जाना चाहती थी। ताकि वह इन सबसे दूर अपने माता-पिता के रह सके, लेकिन मैं ये नहीं चाहता था।’
900 से अधिक विकेट ले चुके हैं अकरम
वसीम अकरम ने वनडे और टेस्ट में 900 से भी अधिक विकेट चटकाए हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। वे क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री करते हुए नजर आ जाते हैं।
जल्द ही फिल्म में नजर आएंगे अकरम
पूर्व दिग्गज गेंदबाज अकरम अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वे फिल्म ‘मनी बैक गारंटी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 21 अप्रैल को पाकिस्तान में रिलीज होगी। पिछले हफ्ते इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.