संजू सैमसन ने सिलेक्टर्स पर साधा निशाना!: IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं मीली टीम इंडिया में जगह
- Hindi News
- Sports
- Despite The Great Performance In IPL 2021, He Did Not Get A Place In Team India
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। वहीं, टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। इसके बाद सैमसन ने एक ट्वीट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है।
सैमसन ने ट्वीट में कुछ लिखा तो नहीं है, लेकिन तीन तस्वीर शेयर की है। तीनों फोटो में वो कमाल की फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में सैमसन गेंद को बांउड्री में पकड़ते नजर आ रहे हैं फिर उसे बाहर फेकते हैं।
माना जा रहा है कि सैमसन ने इन फोटों से सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है। बता दें, IPL के दूसरे लेग में संजू सैमसन ने कमाल का खेल दिखाया था। IPL 2021 में सैमसन ने 14 मैच में 484 रन बनाए थे। उन्होंने 2015 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद वो अब तक भारत के लिए सिर्फ 10 टी-20 मैच ही खेल पाए हैं।
विराट को आराम
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है। माना जा रहा है कि विराट को पहले टेस्ट के लिए भी आराम दिया जाएगा और रोहित ही उस मैच में भी कप्तानी संभालेंगे।
भारतीय टी-20 टीमरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.