- Hindi News
- Sports
- Lanka Premier League Galle Titans Vs Dambulla Aura Snake On LIVE MATCH Dasun Shanaka
कोलंबो8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गॉल टाइटंस की टीम ने श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में दांबुला औरा को सुपरओवर में हराया।
श्रीलंका प्रीमियर लीग में सोमवार को एक मुकाबले के दौरान मैदान पर सांप निकल आया। जिस कारण मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट हो गया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
इस पर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने श्रीलंकाई बोर्ड के मजे लिए हैं। दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘नागिन इज बैक, मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में हुआ है।’ आगे पढ़िए पूरा मामला और मैच रिपोर्ट…
दूसरी पारी में निकला सांप
कोलंबो के मैदान पर सोमवार को गाॅल टाइटंस के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर बनाया।
जवाब में दांबुला औरा ने 4 ओवर में दो विकेट पर 27 रन ही बनाए थे कि मैदान पर सांप निकल आया और कैमरा मैन ने उसका वीडियो बना लिया। बाद में ग्राउंड स्टॉफ की मदद से सांप को मैदान के बाहर निकाला गया। तब जाकर मैच दोबारा शुरू हो सका।
सांप को ग्राउंड स्टॉफ की मदद से बाहर निकला गया।
गाॅल टाइटंस ने सुपरओवर में जीता मुकाबला
कोलंबो के मैदान पर गाॅल टाइटंस ने दांबुला औरा को सुपरओवर में हराया। टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में दांबुला औरा ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। ऐसे में मैच सुपरओवर में गया, जिसे गाॅल टाइटंस ने जीत हासिल की।
टाइटंस के कप्तान दाशुन शनाका ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 42 रनों की पारी खेली, साथ ही 3 विकेट भी लिए।
भारत-साउथ अफ्रीका मैच में भी निकला था सांप
क्रिकेट मुकाबले के दौरान मैदान पर सांप निकलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले, 2 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी के मैदान पर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मैच के दौरान सांप निकल आया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.