स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
जका अशरफ इसी सप्ताह के अंत में PCB के चेयरमैन बन सकते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में चेयरमैन पद के सबसे मजबूत दावेदार जका अशरफ ने श्रीलंका में एशिया कप होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हाईब्रिड मॉडल से पाकिस्तान को नुकसान होगा। पिछले मैनेजमेंट को पाकिस्तान में ही पूरा टूर्नामेंट आयोजित कराने पर जोर देना चाहिए था।
पाकिस्तानी सरकार ने जका अशरफ को PCB चेयरमैन पद का दावेदार बनाया है। इसी सप्ताह PCB के इलेक्शन होंगे और रिपोर्ट्स के अनुसार अशरफ ही नए चेयरमैन बनेंगे।
‘पाकिस्तान को ज्यादा मैच मिलने चाहिए थे’
अशरफ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एशिया कप का हाईब्रिड मॉडल किसी भी तरह से पाकिस्तान के लिए फायदेमंद नहीं है। होस्ट के रूप में PCB को ICC और BCCI के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखना चाहिए था। श्रीलंका में 9 और पाकिस्तान में 4 ही मैच होना बोर्ड के लिए नुकसानदायक होगा।’
एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप-ए में हैं। वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप-बी में हैं।
‘फैसला हो चुका है तो अब बदलना नहीं चाहिए’
जका फिर बोले कि ICC और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मिलकर हाईब्रिड मॉडल में एशिया कप कराने का फैसला ले लिया है। इस पर पिछले मैनेजमेंट ने सहमति भी जताई, इसलिए वह फैसले का सम्मान करेंगे और आखिरी समय में वह इसे चैलेंज नहीं करना चाहते। लेकिन आगे जो भी फैसले लिए जाएंगे वो देश और बोर्ड के फायदों को देखते हुए लिए जाएंगे।
पाकिस्तान में होना था पूरा एशिया कप
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फ्यूचर टूर शेड्यूल में पाकिस्तान को 2023 एशिया कप की मेजबानी दी थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजनीतिक और सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। पूर्व PCB चेयरमैन नजम सेठी ने फिर ACC में हाईब्रिड मॉडल का सुझाव दिया, जिसे ACC ने अप्रूव कर दिया।
नए मॉडल में 4 से 5 मैच पाकिस्तान और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। भारत के सभी मैच और फाइनल (अगर टीम इंडिया पहुंची) मिलाकर 8 से 9 मैच श्रीलंका में होंगे। टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू हो कर 17 सितंबर तक चलेगा। वनडे वर्ल्ड कप से एक महीने पहले ही होने वाला यह टूर्नामेंट 50 ओवर का होगा। श्रीलंका टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और भारत ने 7 बार ट्रॉफी उठाई है।
सोमवार को खत्म हुआ नजम सेठी का कार्यकाल
दिसंबर 2022 में रमीज राजा को PCB चेयरमैन पद से हटाया गया, उनके बाद नजम सेठी के इंटरिम चेयरमैन बनाया गया। सोमवार (20 जून) को उन्होंने भी अपना पद छोड़ दिया, क्योंकि इसी सप्ताह होने वाले PCB इलेक्शन में जका अशरफ के साथ मुस्तफा रामदे को चेयरमैन पद का नया उम्मीदवार बनाया गया। वहीं सेठी की उम्मीदवारी खारीज कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशरफ को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। जिसे देखते हुए उन्हें ही PCB का अगला चेयरमैन बनाया जाएगा। उन्होंने 2011 से 2013 के दौरान भी PCB चेयरमैन का पद संभाला है।
3 बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान एशिया कप के एक ही ग्रुप में हैं, वहीं तीसरी टीम नेपाल में है। भारत-पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में भिड़ने के बाद सुपर-4 स्टेज में भी आमने-सामने हो सकती है, इसके लिए दोनों को ग्रुप स्टेज पार करना होगा। सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमें फाइनल खेलेंगी, अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचीं तो टूर्नामेंट में 3 बार दोनों टीमें भिड़ते नजर आएंगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.