शोल्डर ब्लेड से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अभिषेक की कहानी: बचपन में खींचते थे घर के दरवाजे, 2 साल प्रैक्टिस कर किया था वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- In Childhood, He Used To Pull The Doors Of The House, After Practicing For 2 Years, Claimed The World Record
सागर27 मिनट पहलेलेखक: जितेंद्र तिवारी
- कॉपी लिंक
सागर के 54 किलो के अभिषेक चौबे ने इटली के मिलान शहर में 18 अप्रैल को शोल्डर ब्लेड से 1294 किलो वजनी गाड़ी खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 2017 में बनाया खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है। अभिषेक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए खुद के हुनर और वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचने के सफर की कहानी बताई।
अभिषेक ने कहा कि बात 2010 की है। मैं 12 साल का था। तभी से खुद को टीवी में देखना चाहता था। दोस्तों के साथ मैदान में खेलने जाता था। जहां मैं दोस्तों से शोल्डर ब्लेड पकड़ने का बोलता था और उन्हें खींचता था। घर आकर शोल्डर ब्लेड से घर के दरवाजे खोलता और बंद करता था। यह सब मेरे पापा देखा करते थे। उन्हें मुझमें अलग हुनर दिखा तो उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। मैंने करीब एक साल तक प्रैक्टिस की।
2011 में पहली बार बाइक को शोल्डर ब्लेड से खींचा। पहले एक बाइक, फिर दो और उसके बाद एक साथ तीन बाइकों को खींचा। खुद को तैयार करने के बाद 2012 में मैंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा किया। उस समय मेरी उम्र 14 साल थी। उम्र के कारण मुझे रिकॉर्ड के लिए शामिल नहीं किया गया। इसके बाद मैंने 2017 में दोबारा दावा पेश किया। इस बार मुझे रिकॉर्ड के लिए शामिल किया गया। इसमें प्रदर्शन करते हुए 1070 किलोग्राम वजनी वाहन खींचकर मैंने विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद मैं रुका नहीं। लगातार प्रैक्टिस करता रहा। नतीजा अप्रैल में इटली के मिलान शहर में आयोजित शो में मैंने अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इस प्रकार शोल्डर ब्लेड से खींचते हैं वजन।
इटली जाते समय एयरपोर्ट पर गुम गया था बैग
अभिषेक ने बताया कि इटली के प्रसिद्ध शो लो शो डि रिकॉर्ड (गिनीज बुक रिकॉर्ड का शो) में शामिल होने के लिए मेरे पास वीजा नहीं था। मैंने दूतावास और शो के आयोजकों से बात की। तब मुझे 7 दिन के अंदर वीजा मिला। मैं इटली पहुंचा तो मेरा बैग नहीं मिला। बैग मैं वुडन ब्लॉक समेत अन्य जरूरी सामान था। बैग गुम जाने के कारण मुझे वहां शो की तैयारी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहां मुझे नया वुडन ब्लॉक बनाकर दिया गया, जो ठीक नहीं था। लेकिन फिर भी मैंने 1294 किलो वजनी वाहन को खींचकर ,रिकॉर्ड बनाया है।
अपने रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र दिखाते हुए अभिषेक।
बी-कॉम तक की पढ़ाई, अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
अभिषेक चौबे ने डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी से बी कॉम तक पढ़ाई की है। वे इस समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि शोल्डर ब्लेक से वजन खींचने के लिए मुझे अपनी बॉडी को मेंटेन करके रखना पड़ता है। मैं अपना वजन और मसल नहीं बढ़ा सकता हूं। यदि वजन और मसल बढ़ी तो शोल्डर ब्लेड की पकड़ कमजोर पड़ेगी और वजन नहीं खींच पाऊंगा। इस समय मेरा वजन 54 किलो है।
इटली के मिलान शहर में सागर के अभिषेक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।
पिता हैं रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी
अभिषेक ने बताया कि उनके घर में पांच सदस्य हैं। पिता अवधेश चौबे डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। मां ग्रहणी हैं। वहीं घर में भाई, भाभी और एक भतीजा है। वे अपना खर्चा चलाने के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री करते हैं। अभिषेक ने कहा कि वे आगे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। जिसकी तैयारी कर रहे हैं। वहीं शोल्डर ब्लेड से वजन खींचने की विधा में वे लो शो डि रिकॉर्ड शो में अगले साल भी जाना चाहते हैं और अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।
54 किलो के अभिषेक ने 1294 किलो वजन खींच बनाया है रिकॉर्ड
अभिषेक पुत्र अवधेश चौबे उम्र 25 साल निवासी राजीव नगर तिली वार्ड अप्रैल माह में इटली के मिलान शहर में लो शो डि रिकॉर्ड शो (गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का शो) में शामिल हुए थे। जहां अभिषेक ने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को शोल्डर ब्लेड से 15 फीट से अधिक दूरी तक खींचकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस शो में भारत से अभिषेक के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, अमेरिका, स्पेन, अर्जेंटीना, रोमानिया, जापान, इटली समेत देशों से सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड होल्डर्स शामिल हुए थे।
अभिषेक चौबे ने शोल्डर ब्लेड से 1294 किलो वजन खींचा। ऐसा करके उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
अभिषेक के पिछले रिकॉर्ड
- अभिषेक ने 2017 में शोल्डर ब्लेड से 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। इसे अप्रैल 2023 में इटली में 1294 किलो वजन की गाड़ी खींचकर तोड़ा है।
- 2018 में शोल्डर ब्लेड से अभिषेक ने 55.4 किलोग्राम का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.