शोएब अख्तर की मां का निधन: हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- मजबूत बने रहो मेरे भाई, हम सब तुम्हारे साथ हैं
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के घर मातम छा गया है। रावलपिंडी एक्सप्रेस की मां का निधन हो गया है। अख्तर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘मेरी मां, मेरी सबकुछ रहीं वे हमें छोड़कर जन्नत चली गईं हैं। अल्लाहताला की मर्जी है।’ अख्तर की मां कुछ दिनों से बहुत बीमार चल रही थीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, उन्होंने अंतिम सांस ली।
हरभजन ने अख्तर को हिम्मत रखने के लिए कहा
हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर को इस दुख की घड़ी में हिम्मत रखने को कहा है। भज्जी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं बस आपको यह बताना चाहता हूं कि इस बुरे वक्त में मेरी सहानुभूति आपके साथ है। आप मजबूत बने रहिए मेरे भाई। वाहे गुरू महर करे।’
भारतीय खिलाड़ियों को करते रहते हैं सपोर्ट
अख्तर लगातार भारतीय खिलाड़ियों का सपोर्ट करते रहते हैं। वो उनके सुख दुख में ट्वीट करते नजर आते हैं। कुछ दिन पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था।
इसके बाद इस पूर्व गेंदबाज ने उनके लिए ट्वीट कर लिखा था, ‘मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया। वे अपने पिता को नहीं देख सके, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपना गुस्सा और जज्बात गेंद पर दिखाए और 5 विकेट लिए।’
सिराज अपने पिता के निधन के समय ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। उस सीरीज में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
2011 में क्रिकेट से लिया था संन्यास
46 साल के शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 224 मैच खेले हैं और 247 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 46 टेस्ट में उनके नाम 178 विकेट है। 15 टी-20 मुकाबलो में अख्तर के नाम 19 विकेट है। शोएब ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.