- Hindi News
- Business
- Sensex Fell 400 Points To 60834, Loss Of 1.75 Lakh Crore In One Minute , Share Market, Share Price
मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 85 पॉइंट्स ऊपर 61,235 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंक बढ़कर 18,257 पर बंद हुआ था
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन में आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 400 पॉइंट्स गिरकर 60,834 पर पहुंच गया है। इस वजह से निवेशकों को पहले ही मिनट में 1.75 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप कल 278.13 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 276.73 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
195 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स
सेंसेक्स आज 195 पॉइंट्स नीचे 61,040 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 61,046 का ऊपरी और 60,801 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 28 गिरावट में हैं जबकि केवल 2 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में HCL टेक, एशियन पेंट्स, HDFC, एक्सिस बैंक 2-2% गिरे हैं।
विप्रो और टेक महिंद्रा नीचे
विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, TCS और ICICI बैंक के साथ डॉ. रेड्डी का स्टॉक 1-1% गिरा है। सेंसेक्स के 195 शेयर अपर सर्किट में और 270 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब यह हुआ कि एक दिन में इससे ज्यादा गिरावट इन शेयर्स की कीमतों में नहीं हो सकती है।
निफ्टी 100 अंकों की गिरावट में
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 18,156 पर कारोबार कर रहा है। इसने 18,197 का ऊपरी और 18,119 का निचला स्तर बनाया। यह 18,185 पर खुला था। इसके 50 स्टॉक में से 10 बढ़त में और 40 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल और बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट है।
एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक भी गिरे
गिरने वाले स्टॉक में HCL टेक, एशियन पेंट्स, HDFC, एक्सिस बैंक और विप्रो हैं। बढ़ने वाले शेयर में इंडियन ऑयल, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम और सिप्ला हैं। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 85 पॉइंट्स ऊपर 61,235 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंक बढ़कर 18,257 पर बंद हुआ था। विप्रो के शेयर में 6% की गिरावट रही। टाटा स्टील के स्टॉक में 6% से ज्यादा की बढ़त रही।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.